खटीमा की बेटी ने राष्ट्रीय खेलों में जीता रजत पदक,आप भी जाने किस खेल में जीता पदक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के टिगरी भूडाई निवासी रेखा सिंह खाती ने गुजरात मे चल रहे 36 वें राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतकर खटीमा के साथ ही उत्तराखण्ड का भी मान बढ़ाया है।रेखा ने महिलाओ की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में कुल 59.51 मीटर हैमर फैँक कर रजत पदक अपने नाम किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

रेखा स्पोर्ट्स कोटे के तहत रेलवे में नौकरी करती है। उनके पिता राजेंद्र सिंह खाती सेना से सूबेदार कलर्क के पद से रिटायर्ड भूतपूर्व सैनिक हैं जबकि माता मनोरमा देवी गृहणी हैं। उनके भाई गोविंद सिंह खाती भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी और ऐथलेटिक्स कोच हैं।

Advertisement
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हेमर थ्रो करती रेखा

खेलों के प्रति लगन व खेल की विभिन्न बारीकियाँ रेखा ने अपने भाई से ही सीखीं हैं।रेखा की इस उपलब्धि पर खटीमा सहित पूरे उत्तराखण्ड मे खुशी का माहौल है।रेखा की उपलब्धि पर स्थानीय सामाजिक राजनीतिक संगठन व खेल व शिक्षा जगत से जुड़े लोगो ने रेखा की उपलब्धि पर खुशी का इजहार कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *