खटीमा(उत्तराखण्ड)-विश्व हिन्दी लेखिका मंच द्वारा प्रतिभाशाली महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु संचालित “सम्मान योजना” के अंतर्गत मंच द्वारा खटीमा की वरिष्ठ लेखिका व कवयित्री दया भट्ट को “नारी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया है l
खटीमा निवासी दया को उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान मिलने पर उन्हें स्थानीय कवियों संगठनों द्वारा उनके सम्मान पर शुभकामनाएं दी गई है।समाज सेविका, साहित्य प्रेमी, दया को जहां बचपन से ही साहित्य के प्रति रुझान था। साहित्य साधिका राष्ट्रवादी विचारों वाली दया भट्ट लंबे समय से स्वतंत्रत लेखन करती हैं l उनका कहना है मैं कभी सपनों के पीछे नही भागी बल्कि अपनों के साथ रही,तमाम उलझनो के पीछे भी सुलझन होती है बस सपनों का एक शिरा पकड़े रहें सपनों को कभी मरने न दें l वक्त है जो कुछ वक्त ज्यादा ले सकता है पर मनचाही मंजिल हासिल होती ही है l मेरे साथ भी ऎसा ही हुआ l कुछ खास लोगों से प्रेरणा व सहयोग मिलते ही लेखन में पदार्पण करने वाली दया भट्ट उम्र भर साहित्यि की सेवा करना चाहती हैं l
साहित्य के प्रति दया भट्ट के जूनून के चलते ही आज उन्हें विश्व हिन्दी लेखिका मंच ने उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।फिलहाल दया भट्ट के अनुसार उनका स्वतंत्र लेखन व साहित्य साधना आगे भी अनवरत जारी रहेगी।