खटीमा की कवयित्री दया भट्ट को विश्व हिन्दी लेखिका मंच ने नारी गौरव सम्मान से किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)-विश्व हिन्दी लेखिका मंच द्वारा प्रतिभाशाली महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु संचालित “सम्मान योजना” के अंतर्गत मंच द्वारा खटीमा की वरिष्ठ लेखिका व कवयित्री दया भट्ट को “नारी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया है l

कवयित्री दया भट्ट उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान से सम्मानित

खटीमा निवासी दया को उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान मिलने पर उन्हें स्थानीय कवियों संगठनों द्वारा उनके सम्मान पर शुभकामनाएं दी गई है।समाज सेविका, साहित्य प्रेमी, दया को जहां बचपन से ही साहित्य के प्रति रुझान था। साहित्य साधिका राष्ट्रवादी विचारों वाली दया भट्ट लंबे समय से स्वतंत्रत लेखन करती हैं l उनका कहना है मैं कभी सपनों के पीछे नही भागी बल्कि अपनों के साथ रही,तमाम उलझनो के पीछे भी सुलझन होती है बस सपनों का एक शिरा पकड़े रहें सपनों को कभी मरने न दें l वक्त है जो कुछ वक्त ज्यादा ले सकता है पर मनचाही मंजिल हासिल होती ही है l मेरे साथ भी ऎसा ही हुआ l कुछ खास लोगों से प्रेरणा व सहयोग मिलते ही लेखन में पदार्पण करने वाली दया भट्ट उम्र भर साहित्यि की सेवा करना चाहती हैं l

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

साहित्य के प्रति दया भट्ट के जूनून के चलते ही आज उन्हें विश्व हिन्दी लेखिका मंच ने उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।फिलहाल दया भट्ट के अनुसार उनका स्वतंत्र लेखन व साहित्य साधना आगे भी अनवरत जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles