खटीमा की कवयित्री दया भट्ट को विश्व हिन्दी लेखिका मंच ने नारी गौरव सम्मान से किया सम्मानित

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)-विश्व हिन्दी लेखिका मंच द्वारा प्रतिभाशाली महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु संचालित “सम्मान योजना” के अंतर्गत मंच द्वारा खटीमा की वरिष्ठ लेखिका व कवयित्री दया भट्ट को “नारी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया है l

Advertisement
Advertisement
कवयित्री दया भट्ट उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान से सम्मानित

खटीमा निवासी दया को उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान मिलने पर उन्हें स्थानीय कवियों संगठनों द्वारा उनके सम्मान पर शुभकामनाएं दी गई है।समाज सेविका, साहित्य प्रेमी, दया को जहां बचपन से ही साहित्य के प्रति रुझान था। साहित्य साधिका राष्ट्रवादी विचारों वाली दया भट्ट लंबे समय से स्वतंत्रत लेखन करती हैं l उनका कहना है मैं कभी सपनों के पीछे नही भागी बल्कि अपनों के साथ रही,तमाम उलझनो के पीछे भी सुलझन होती है बस सपनों का एक शिरा पकड़े रहें सपनों को कभी मरने न दें l वक्त है जो कुछ वक्त ज्यादा ले सकता है पर मनचाही मंजिल हासिल होती ही है l मेरे साथ भी ऎसा ही हुआ l कुछ खास लोगों से प्रेरणा व सहयोग मिलते ही लेखन में पदार्पण करने वाली दया भट्ट उम्र भर साहित्यि की सेवा करना चाहती हैं l

Advertisement

साहित्य के प्रति दया भट्ट के जूनून के चलते ही आज उन्हें विश्व हिन्दी लेखिका मंच ने उत्तराखण्ड नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।फिलहाल दया भट्ट के अनुसार उनका स्वतंत्र लेखन व साहित्य साधना आगे भी अनवरत जारी रहेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *