खटीमा के तीन कथित पत्रकार पर रंगदारी का हुआ मुकदमा दर्ज,लोक निर्माण के ठेकेदार से 50हजार की रंगदारी मांगने का आरोप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा के दो यूट्यूबर व एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी से 50000 की रंगदारी मांगने के आरोप पर कोतवाली खटीमा में मुकदमा दर्ज हुआ है। खटीमा कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार के साइड इंचार्ज की तहरीर पर रंगदारी मांगने के आरोप पर धारा 386 के तहत तीनों कथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले में खटीमा से टनकपुर रोड निवासी नवीन चंद्र पांडे ने खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को तीन कथित पत्रकार कंजाबाग रोड स्थित है लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण स्थल पर आए। नाली निर्माण में अनियमितता की बात कर सरकारी कार्य को जहां बंद करा दिया गया वही ₹50000 की रंगदारी मांगने लगे। साथी खुद को पत्रकार बता कर मीडिया में दुष्प्रचार की भी धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान

इस पूरे मामले में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के साइड इंचार्ज नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि उनके द्वारा सरकारी दिशानिर्देशों में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है उसके बावजूद भी पत्रकारों द्वारा उन्हें धमकाकर रंगदारी मांगने का कार्य किया गया है जिसको लेकर उन्होंने खटीमा कोतवाली में क्षेत्र के पत्रकार भरत चुफाल, वैभव अग्रवाल व अशोक सरकार के खिलाफ रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

उक्त मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा जहां तीनों ही पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथी इस पूरे मामले में खटीमा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार को जांच अधिकारी बना मामले की जांच शुरू कर दी गई है।फिलहाल कथित पत्रकार जहां खटीमा में यू ट्यूब चैनल चलाते है वही खटीमा क्षेत्र में पत्रकारों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आने के बाद खटीमा पुलिस ने भी उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही हेतु जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles