खटीमा के योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंप योग शिक्षा को प्रदेश में अनिवार्य करने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा में योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बुधवार को खटीमा पहुँचे सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंप योग को एक अनिवार्य विषय के रूप में प्राइमरी लेवल से लेकर उच्च शिक्षा तक तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने की मांग की है।साथ ही योग शिक्षा को प्रदेश में अनिवार्य शिक्षा के रूप में लाघु करने की भी मांग की गई है।

अपने ज्ञापन के माध्यम से योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार द्वारा जल्द से जल्द शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल के क्षेत्र में पदों का सृजन कर योग प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

योग प्रशिक्षित गौरव पांडे के अनुसार उत्तराखण्ड प्रदेश के समस्त प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा बीजेपी सरकार के गठन के समय से ही सरकार से लगातार योग शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में प्राइमरी लेवल से लेकर उच्च शिक्षा तक विशेष रूप से लागू करने व योग प्रशिक्षित युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य व खेल के क्षेत्र में पदों का रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को शान्तिपूर्ण तरीके से उठाया जाता रहा है, जिस पर सरकार द्वारा आज तक योग प्रशिक्षित युवाओ को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना

एक ओर जहाँ आज सम्पूर्ण विश्व योग की तरफ आगे बढ़ रहा है,योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवम सामाजिक प्रत्येक पहलु को जानने व समझने का प्रयत्न कर रहा है।लेकिन इस सबके बावजूद योग शिक्षा के महत्व को सरकार नही समझ रही है।और ना ही इसे आज तक पाठ्यक्रम ने अनिवार्य विषय के रूप में लाघु किया जा सका है।

इसलिए योग प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार अरविंद पांडे से आशा व विश्वास के साथ मांग करी है कि मानव जीवन में योग के महत्व को देखते हुए एवम योग प्रशिक्षित बेरोजगारों के दर्द को समझते हुए सरकार उनकी मांगों पर गौर कर जल्द योग को अनिवार्य विषय के रूप में प्रदेश में लाघु कर युवा योग प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

वही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन देने वाले योग प्रशिक्षित बेरोजगारों में गौरव पांडेय, शंकर सिंह अधिकारी, संजय बोरा, हरीश ओझा, उमा भंडारी, ज्योति लाल,गुमान सामन्त, संगीता ज्याला, कविता खोलिया, संगीता चंद, बबीता जोशी, दीपा मेहरा, रितु कौर, गीता ततरारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles