

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के प्रतिष्ठित KITM कॉलेज के छात्र छात्राएं अब शिक्षा के अलावा खेल के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा को आगे लाने का काम कर रहे है।के आई टी एम कॉलेज के ऐसे ही दो होनहार खिलाड़ी छात्र–छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की वॉलीबॉल टीम में स्थान प्राप्त किया, जो कि अंतर-राज्य नॉर्थ जोन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए चयनित की गई है।
कॉलेज के सी टी एच एम विभाग के प्रथम सेमेस्टर के छात्र अमन मंगला का चयन विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबॉल टीम में वहीं इसके साथ ही बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा गुरलीन कौर को महिला वॉलीबॉल टीम में शामिल किया गया है।
दोनों खिलाड़ियों के चयन से KITM कॉलेज में उत्साह का माहौल है। कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट और निदेशक ज्योति बिष्ट ने अमन और गुरलीन को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, समर्पण और कॉलेज में उपलब्ध खेल संसाधनों का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों खिलाड़ी आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करेंगे।
कॉलेज प्रशासन तथा संकाय सदस्यों ने भी दोनों खिलाड़ियों के चयन को गर्व का विषय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही कॉलेज के खेल प्रभारी हिमांशु भट्ट ने भी दोनों विद्यार्थियों को चयन पर बधाई प्रेषित की।






