जानिए कस्टम विभाग ने उत्तराखण्ड में कहा पकड़ा जिंदा कछुवो का जखीरा, किस वन रेंज का हैं मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड में वन महकमे के लाख प्रयासों के बावजूद भी वन्यजीवों की तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खटीमा कस्टम विभाग ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को पकड़ कट्टे में भर कर तस्करी कर ले जाए जा रहे 173 जिंदा कछुओं को बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ,उत्तराखण्ड के नगरों में स्वच्छता और बुनियादी ढाँचे को मिला नया आयाम

हालांकि कार के अंदर सवार चार तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। कस्टम विभाग के कर्मियों को इनोवा कार की तलाशी के दौरान कार के अंदर 4 बंद बोरो में 173 जिंदा कछुए बरामद हुए है।जिसे कस्टम विभाग ने खटीमा वन रेंज अधिकारी राजेन्द्र मनराल व उनकी टीम के सपुर्द कर दिया है।

खटीमा वन विभाग ने न्यायालय से जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने की अनुमति मांगी है। वही खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र मनराल ने मीडिया को बताया कि कस्टम विभाग द्वारा एक इनोवा कार और 173 जिंदा कछुए उन्हें सौंपे गए हैं। वन विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही एआरटीओ रुद्रपुर को पत्र लिखकर इनोवा कार के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।ताकि फरार तस्करो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एक दिवसीय दौरे पर, गुरु नानक देव जी की जयंती पर मत्था टेक देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना,गुरुनानक देव जी की धरती रीठा साहिब पहुंचने पर बताया स्वयं को सौभाग्यशाली

जबकि जिंदा कछुओं को नानक सागर में छोड़ने के लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है।फिलहाल वन महकमा कछुओं की तस्करी में लिप्त चारो फरार तस्करो की तकाश में जुट चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एक दिवसीय दौरे पर, गुरु नानक देव जी की जयंती पर मत्था टेक देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना,गुरुनानक देव जी की धरती रीठा साहिब पहुंचने पर बताया स्वयं को सौभाग्यशाली
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles