जानिए कस्टम विभाग ने उत्तराखण्ड में कहा पकड़ा जिंदा कछुवो का जखीरा, किस वन रेंज का हैं मामला

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उत्तराखंड में वन महकमे के लाख प्रयासों के बावजूद भी वन्यजीवों की तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खटीमा कस्टम विभाग ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को पकड़ कट्टे में भर कर तस्करी कर ले जाए जा रहे 173 जिंदा कछुओं को बरामद किया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि कार के अंदर सवार चार तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। कस्टम विभाग के कर्मियों को इनोवा कार की तलाशी के दौरान कार के अंदर 4 बंद बोरो में 173 जिंदा कछुए बरामद हुए है।जिसे कस्टम विभाग ने खटीमा वन रेंज अधिकारी राजेन्द्र मनराल व उनकी टीम के सपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

खटीमा वन विभाग ने न्यायालय से जिंदा कछुआ को नानक सागर में छोड़ने की अनुमति मांगी है। वही खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र मनराल ने मीडिया को बताया कि कस्टम विभाग द्वारा एक इनोवा कार और 173 जिंदा कछुए उन्हें सौंपे गए हैं। वन विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही एआरटीओ रुद्रपुर को पत्र लिखकर इनोवा कार के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।ताकि फरार तस्करो के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

जबकि जिंदा कछुओं को नानक सागर में छोड़ने के लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है।फिलहाल वन महकमा कछुओं की तस्करी में लिप्त चारो फरार तस्करो की तकाश में जुट चुकी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *