चंपावत: नई शिक्षा नीति की बारीकियों को जान कक्षा शिक्षण की बनाई रणनीति,विवेकानंद विद्या मंदिर एवं शिशु मंदिर के गणित,विज्ञान के आचार्यों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- जनपद के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा सरस्वती शिशु मंदिर के गणित और विज्ञान विषय के आचार्यों की दो दिवसीय कार्यशाला विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट में सम्पन्न हुई। प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में पूर्व संभाग निरीक्षक एवं पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र पांडे,जीआईसी बापरू के एनईपी राज्य प्रशिक्षक, उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय, विद्यालय प्रबंधक कुंवर प्रथोली,अमित जुकरिया, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यो दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जगदीश चंद्र पांडे ने प्रशिक्षण के महत्व व कक्षाओं में बच्चों में क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की गहन जानकारी देने के साथ ही आधुनिक तकनीकी से कक्षा-शिक्षण को रोचक एवं प्रभावशाली बनाने के तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रधानाचार्य गंगा सिंह बिष्ट ने क्रियात्मक शोध व पंचवटी आदर्श पाठ योजना की जानकारी दी। द्वितीय दिवस के वंदना सत्र में जिला संगीत प्रमुख रेवाधर बिनवाल द्वारा वंदना तथा योग आसन की जानकारी दी। प्रधानाचार्य किशोर भट्ट ने प्रतिभागियों को योग एवं आसन कराए। पूर्व प्रदेश निरीक्षक एवं भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा चौबे,जगदीश जोशी,चंद्रशेखर जोशी ने उद्घाटन सत्र में विचार व्यक्त किए। कृष्णानन्द ने आदर्श विद्यालय हेतु आचार्य की भूमिका,आचार्यों से समाज की अपेक्षा की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

डायट प्रवक्ता कमल गहतोड़ी ने गणित विषय की बारीकियों की जानकारी दी। नवीन पांडे ने विज्ञान तथा सतीश गडकोटी ने गणित को रुचिकर बनाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त कीजिए। प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण जोशी एवं किशोर भट्ट ने पंचपदीय आदर्श पाठ योजना,क्रिया शोध सभी प्रशिक्षर्थियों से तैयार करवाए। समापन में जिला प्रचारक रमेश मुखर्जी, लोहाघाट नगर संघ चालक जगदीश ओली,भगवान जोशी, योगेश पांडेय, विद्यालय अध्यक्ष सतीश खर्कवाल, मयंक पुनेठा, राजेंद्र गड़कोटी आदि नेअपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण की बारीकियों को कक्षा-कक्ष में पहुंचाने का आग्रह किया।समापन में प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी जी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किये जाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles