जानिए कोविड काल मे किस जिले के डीएफओ ने कोर्ट मैरिज कर दिया समाज को सादगी का सुंदर संदेश,देखिए वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा(उत्तराखण्ड)- डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने कोर्ट मैरिज के माध्यम से विवाह कर वर्तमान कोविड काल मे सादगी अपनाने का समाज को सुंदर संदेश दिया है। एक तरफ जहां शादी विवाह में जरूरत से अधिक तड़क भड़क और दिखावे की प्रवृत्ति बढ़ रही है।इस सबके बीच अल्मोड़ा के आईएफएस अधिकारी महातिम यादव ने विवाह में सादगी अपनाने का बड़ा संदेश समाज को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: हिंदु मुस्लिम एकता का संदेश देती सैयद कालूबाबा बाबा की मजार में 24 मई से शुरू होगा सालाना उर्स,पिथौरागढ,पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे जाईरीन


आईएफएस अधिकारी डीएफओ अल्मोड़ा महातिम यादव ने अल्मोड़ा में बेहद सादगी के साथ डा. प्रियंका यादव के साथ कोर्ट मैरिज कर कोविड काल मे सादगी के साथ सोशल कार्यक्रम करने का सुंदर संदेश दिया है। इस मौके पर उनके बड़े भाई मंगल यादव सहित कुछ गिने चुने मित्र ही इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

महातिम ने कहा कोविड फैलने का कारण सामाजिक कार्यक्रम भी है। तो उन्होंने कर्फ्यू के दौरान सादगी से और कानूनी रूप से वैध विवाह कर जरूरत से अधिक दिखावे करने के बजाय सादगी से भी विवाह करने का निर्णय लिया है।उनके इस निर्णय में उनके माता पिता की भी सहर्ष अनुमति थी।सादगी के साथ कोर्ट मैरिज करने के बाद वह अपने माता पिता,ईष्ट मित्र शुभचिंतकों से मिल उनके आशीर्वाद को लेने का काम करेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles