जानिए किस फिल्म निर्देशक ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात,कौन सी फ़िल्म होगी जल्द उत्तराखण्ड में सूट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्मकारों को आकर्षित करने के लिए बनाई गई सरल व सहज फ़िल्म नीति अब फिल्मकारों में देवभूमि उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने लगी है।उत्तराखण्ड फ़िल्म नीति से प्रभावित हो उत्तराखण्ड में फ़िल्म सूट करने की इच्छा लिए ऐसे ही एक फिल्म निर्देशक एवं लेखक करण राजदान ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीएम आवास देहरादून में भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

फ़िल्म निर्देशक राजदान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के समक्ष उत्तराखण्ड में ‘हिन्दुत्व’ फिल्म की शूटिंग करने की जहां इच्छा जताई हैं। वही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में ही करना चाहते हैं। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी-फरवरी 2021शुरू हो जाएगी। इसके अलावा फ़िल्म निर्देशक राजदान ने उत्तराखण्ड में एक डॉक्यूमेंट्री ‘शिवतंत्र’ की शूटिंग करने की इच्छा जताई है। 

 वही सुबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिल्मकारों से मुलाकात के अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के लिए सरकार द्वारा सरल फिल्म नीति बनाई गई है। अब एक दिन में भी फिल्म शूटिंग की ऑनलाईन अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य एवं प्राकृतिक वातावारण फिल्म की शूटिंग के लिए अनुकूल है। इसलिए फ़िल्मकारों का रूझान उत्तराखण्ड के प्रति बढ़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने फिल्म निर्देशक करण राजदान को उत्तराखण्ड में फिल्म की शूटिंग की इच्छा पर सहमति जताई है। वही उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री ‘शिवतंत्र’ पर पंच केदार में से किसी भी स्थान पर शूटिंग की जा सकती है। इस अवसर पर अपर सचिव डॉ नीरज खैरवाल तथा उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद् के नोडल अधिकारी के.एस.चौहान भी उपस्थित थे।
 

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles