जानिए कौन सी संस्था व चिकित्सक चंम्पावत जिले में कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आमजन के स्वास्थ्य का रख रही ख्याल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- वर्तमान समय में उत्तराखण्ड में सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के इतर कई गैरसरकारी संस्थाए कोरोना संक्रमण के बीच आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं पहाड़ों के दुरस्त गांवों में जाकर देने का काम कर रहे है।ऐसे ही एक युवा गवर्मेंट मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य एवं स्वस्थ हिमालय अभियान के संस्थापक डाक्टर आशु अवस्थी द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न दूरस्थ गांवों में फ्री मेडिकल कैंपों के माध्यम से लगभाग 1000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा

डाक्टर अवस्थी द्वारा उत्तरांचल एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका, ऊना को भी अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इसके अंतर्गत ऊना से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्वयं सेवकों को ऑक्सी मीटर, थर्मल स्कैनिंग आदि के प्रयोग के बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं, और सभी को सरलता से प्रयोग एवं गांव गांव बेहतर ढंग से स्कैनिंग करने का मंत्र दे रहे हैं, जिससे की कोरोना के लक्षण व्यक्ति को समय से पता चलें और बेहतर उपचार प्राप्त हो, जनपद चम्पावत में रीड्स संस्था , ऊना संस्था के माध्यम से डाक्टर आशु अवस्थी के अनुभवों का लाभ प्राप्त कर रही है, और टेलीमेडिसन के द्वारा भी जन समुदाय को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है, साथ ही डाक्टर अवस्थी द्वारा रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए अभी तक 20 यूनिट रक्तदान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

डाक्टर अवस्थी द्वारा स्वस्थ हिमालय अभियान चलाकर पहाड़ के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त हो इस हेतु जी. एम. एस. ए. सहयोगीयों डॉक्टर जयजीत गुहा, डॉक्टर दीपक बधानी के साथ मिलकर सुदूर वर्ती जगहों पर निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा रहा है और कैम्पों में दवाई आदि भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, इसके लिए ऊना के रमेश पटवाल, भूपेन्द्र बोहरा, किरन जोशी रीड्स के इंद्रेश लोहनी, संतोषी, सीमा, ललिता बोहरा , पूजा लोहनी आदि ने आभार जताया की युवा पीढ़ी की यह सोच उत्तराखंड राज्य के लिए वास्तव में प्रेरणा दायक है, साथ ही युवा सोच के लिए मिशाल भी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles