जानिए उत्तराखंड के किस जनपद में लाखो की शराब को पुलिस ने किया बरामद,किस उद्देश्य से लाई गई थी शराब

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरी(उत्तराखंड) – विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सतर्कता के चलते लाखो रुपए की शराब व मतदाता को प्रभावित करने के लिए लाए जा रहे सामान को पुलिस जप्त करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में टिहरी पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।जिसमे 115 पेटी अंग्रेजी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

बता दे कि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावो को सकुशन कराये जाने की दृष्टि से टिहरी पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के चलते चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

बीती देर रात थाना नरेंद्रनगर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एस0ओ0जी0), जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या:-UK14CA-2139 को आगराखाल के पास रोक कर चैक किया गया तो वाहन में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक मनोज पंत उर्फ़ मन्नू पुत्र गणपति प्रसाद “निवासी वार्ड नंबर 1 ढालवाला निकट पानी की टंकी थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल” को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखा जाना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चालक की निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 अवैध अंग्रेजी शराब 8pm बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दिनांक 8 जनवरी 2022 से लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात से टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 पंजीकृत अभियोगों में 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12लाख56हज़ार7 सौ 91रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

पकड़े गयी अवैध शराब के ज़खीरे में 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM ,25 पेटी बोतल, 45 पेटी हाफ व 45 पेटी पव्वे बरामद किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page