जानिए उत्तराखंड के किस जनपद में लाखो की शराब को पुलिस ने किया बरामद,किस उद्देश्य से लाई गई थी शराब

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरी(उत्तराखंड) – विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सतर्कता के चलते लाखो रुपए की शराब व मतदाता को प्रभावित करने के लिए लाए जा रहे सामान को पुलिस जप्त करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में टिहरी पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।जिसमे 115 पेटी अंग्रेजी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

बता दे कि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावो को सकुशन कराये जाने की दृष्टि से टिहरी पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के चलते चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना

बीती देर रात थाना नरेंद्रनगर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एस0ओ0जी0), जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जाजल की तरफ से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे पिकअप वाहन संख्या:-UK14CA-2139 को आगराखाल के पास रोक कर चैक किया गया तो वाहन में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी 8 PM बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक मनोज पंत उर्फ़ मन्नू पुत्र गणपति प्रसाद “निवासी वार्ड नंबर 1 ढालवाला निकट पानी की टंकी थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल” को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य शराब फकोट में एक खाली प्लॉट में छुपा कर रखा जाना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चालक की निशानदेही पर फकोट में एक खाली प्लॉट से अन्य 112 पेटी कुल 115 अवैध अंग्रेजी शराब 8pm बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दिनांक 8 जनवरी 2022 से लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात से टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 पंजीकृत अभियोगों में 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12लाख56हज़ार7 सौ 91रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

पकड़े गयी अवैध शराब के ज़खीरे में 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM ,25 पेटी बोतल, 45 पेटी हाफ व 45 पेटी पव्वे बरामद किये गये है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles