कुमाऊं के कुख्यात स्मैक माफिया व हिस्ट्रिसिटर चमकौर को 50 लाख की अवैध स्मैक संग बनबसा पुलिस व एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार,चंपावत पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी स्मैक रिकवरी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – सीमांत बनबसा थाना पुलिस व एसओजी टीम चंपावत को संयुक्त अभियान में तराई के कुख्यात स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। 260 ग्राम स्मैक के साथ बिढौरा मझोला,थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर जनपद निवासी चमकोर सिंह उर्फ चमकी को बनबसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।पकड़ी गई अवैध स्मैक की कीमत लगभग 50लाख आंकी गई है।

Advertisement
अविनाश वर्मा पुलिस अधीक्षक,चंपावत

पूरे मामले का खुलासा करते हुए चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने मीडिया को बताया की नशे के विरुद्ध चंपावत पुलिस लगातार काम कर रही है, इसी कड़ी में बनबसा थाना पुलिस व एसओजी चंपावत की संयुक्त टीम ने तराई उधम सिंह नगर के कुख्यात स्मैक तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को 260 ग्राम अवैध स्मैक संग गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ा गया कुख्यात स्मैक तस्कर जहां कुमाऊँ रीजन में स्मैक तस्करी के अवैध कारोबार को संचालित करता है, इसके अलावा भी कई अनैतिक कार्यों में भी संलिप्त रहा है। स्मैक तस्कर चमकौर सिंह पर 15 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं साथ ही वह उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही बनबसा थाने का वांछित 5000का ईनामी अपराधी है।

Advertisement
हेमा जोशी,वरिष्ट भाजपा नेता,चंपावत

वही एसपी पींचा ने बताया की चंपावत जनपद में किसी भी स्मैक तस्कर से अभी तक बरामद स्मैक की चमकौर से पकड़ी स्मैक की सबसे बड़ी मात्रा है।पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को नशे के खिलाफ मिली इस सफलता के बाद निश्चित ही स्मैक तस्करी में रोकथाम लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद
कमलेश भट्ट, बीजेपी मंडल अध्यक्ष,बनबसा

बनबसा थाना पुलिस एसओजी टीम के इस सराहनीय कार्य पर पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने ₹10000 नगद पुरस्कार वह चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पहचाने ₹5000 नगद पुरस्कार पुलिस टीम को देने की घोषणा की है। हम आपको बता दें कि इससे पूर्व भी अपराध रोकथाम व नशे के विरुद्ध बेहतरीन कार्य करने पर बनबसा थाने को देशभर में गृह मंत्रालय द्वारा तीसरा स्थान मिल चुका है। वही एक बार फिर बनबसा थाना पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध बेहतरीन कार्य करने की बनबसा क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों ने सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन
पुष्कर कापड़ी,जिला पंचायत सदस्य,बनबसा

कुख्यात स्मैक तस्कर चमकौर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी चंपावत प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत,उप निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल मतलूब खान (एसओजी) कांस्टेबल उमेश राज(एसओजी) कॉन्स्टेबल विनोद जोशी(एसओजी), कांस्टेबल नवल किशोर (एडीटीएफ), कांस्टेबल गिरीश भट्ट (एसओजी), हेड कांस्टेबल शैलेंद्र राणा, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल जल पुलिस विनोद यादव आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *