लोहाघाट: कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर उपरांत बीते रोज रीठा साहिब क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा,रीठा साहिब व्यापार संघ ने बाबा तरसेम को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

श्रीरीठासाहिब(चंपावत)- हमेशा तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरा रहने वाला मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में गुरुवार सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। बीते रोज सुबह-सुबह बाबा तरसेम सिंह की निर्मम हत्या किए जाने की मनहूस खबर मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह अपने बाल सेवादार के साथ नानकमत्ता की ओर रवाना हो गए। गुरुद्वारे में देश के विभिन्न स्थानों से आए तीर्थ यात्रियों को जब यह मातमी खबर लगी तो वह भी आनन-फानन में नानकमत्ता की ओर प्रस्थान कर गए। गुरुद्वारे में दिनभर सन्नाटे ने लिए डेरा डाला हुआ था। जैसे ही लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली ग्रामीण क्षेत्र के लोग वास्तविकता जानने के लिए गुरुद्वारे में आए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आजादी के बाद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव जहां सियासी दल सुस्त आमजन खामोश लेकीन जिला प्रशासन दिख रहा चुस्त,आरोप प्रत्यारोप की प्रशासन को नहीं मिली कोई शिकायत

वहां बाल सेवादार सिद्धू एकमात्र ऐसा व्यक्ति था जो सदमे से काफी आहत था। स्वर्गीय बाबा तरसेम, कारसेवा प्रमुख बाबा सुंदर सिंह के बाद दूसरी पंक्ति के कारसेवक थे जिनके अधीन गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब की कार सेवा व अन्य व्यवस्थाएं भी चल रही है। उनके नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में बाबा श्याम सिंह द्वारा गुरुद्वारा को ऊंचे मुकाम में पहुंचाया जा रहा था। यहां तीर्थ यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए वह पांच दर्जन कमरों का रैन बसेरा बनाने के साथ कई अन्य सुविधाओं का विस्तार करने में लगे हुए थे।

बाबा जी की योजना रीठा साहिब क्षेत्र में समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगने, रीठासाहिब को हेली सेवा से जोड़ने, प्रतिवर्ष यहां लगने वाले सलाना जोड़ मेले की अवधि कम से कम एक माह करने आदि तमाम योजनाएं बना रहे थे। उन्हीं के आमंत्रण पर प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह 31 मार्च को श्री रीठा साहिब में गुरु घर का आशीर्वाद लेने आने वाले हैं। बाबा तरसेम इतने उदार व्यक्ति थे कि उनके अवसान से यहां का हर व्यक्ति दुखी हुआ। रीठा साहब व्यापार संघ ने मोहन चंद्र टिटगाईं की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles