चंपावत जिले के बनबसा में स्मैक की बड़ी रिकवरी, पुलिस व एसओजी ने 352 ग्राम स्मैक संग यूपी की दो महिला तस्कर की गिरफ्तार,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देवेंद्र पींचा, एसपी चम्पावत

चम्पावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में पिछले कुछ समय से स्मैक के नशे का चलन जहां बड़ा है।वही आए दिन पुलिस द्वारा स्मैक तस्करो को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर विराम लगाने के भी प्रयास किए जाते रहे है।लेकिन अब स्मैक तस्करो द्वारा स्मैक की सप्लाई पर्वतीय अंचलों में सुचारू व आसान तरीके से हो पाए इसके लिए अब महिला स्मैक तस्करो का उपयोग करना शुरू कर दिया है।जो की छोटे बच्चो के साथ स्मैक तस्करी को अंजाम देती है ताकि छोटे बच्चे साथ में होने की वजह से पुलिस को भी उन पर शक ना हो पाए।

लेकिन रविवार को बनबसा पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में भारी तादात में स्मैक बरामद कर उत्तर प्रदेश की दो महिलाओ को गिरफ्तार किया है। दोनों स्मैक तस्करो के विरुद्ध 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है l इस मामले का पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा जिला मुख्यालय में पीसी कर मामले का खुलासा किया है।

इस पूरे मामले में बनबसा पुलिस ने चेकिंग के दोरान 37 वर्षीय मिथलेश शर्मा पत्नी मनोज शर्मा निवासी ग्राम शेखपुर थाना लवाना भवानीगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के कब्जे से 151 ग्राम एव 35 वर्षीय शबाना पत्नी शाहिद निवासी रबाता गली मोती मस्जिद मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है l दोनों महिलाओ के कब्जे से कुल 352 ग्राम स्मैक बरामद होना अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही l पुलिस ने दोनों महिलाओ के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस से बचने के लिए महिला स्मैक तस्कर अपने 3 साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी ताकि पुलिस को उनके ऊपर शक ना हो पाए।लेकिन पुलिस व एसओजी ने अपनी सटीक सूचना के आधार पर चम्पावत जिले के बनबसा में दोनो महिला स्मैक तस्करो को 352ग्राम स्मैक संग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

चम्पावत पुलिस द्वारा भारी मात्रा में पकड़ी गयी स्मैक का खुलासा चम्पावत जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा किया गया।पुलिस अधीक्षक ने मीरगंज बरेली से दोनो महिला तस्करों स्मैक तस्करी कर चंपावत जिले में सप्लाई करने की बात बताई।साथ ही मीरगंज बरेली जिन लोगो से इतनी भारी मात्रा में स्मैक लाई गई पूछताछ कर उन्हे वांटेड किए जाने की बात कही।साथ ही एसपी ने स्मैक की जिले की अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी बताया।वही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला तस्करो को जेल भेजने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

वही महिला स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करने वाली टीम में
बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान,एसओजी प्रभारी चम्पावत एसआई मनीष खत्री,शारदा बैराज चौकी प्रभारी एसआई हेमन्त कठैत ,म0उ0नि0 मंदाकिनी राणा,कानि0 नवल किशोर एसओजी,कानि0 प्रवीण गोस्वामी एसओजी,कानि0 गिरीश भट्ट एसओजी,कानि0 फिरोज आलम,कानि0 अनिल कुमार,कानि0 विनोद जोशी सर्विलांसआदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page