खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान खाद्य एवं दैनिक उपभोग की वस्तुओं की आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए आज विधायक पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया।
बैठक में विधायक धामी द्वारा जानकारी दी गई कि शासन द्वारा ₹5 लाख की धनराशि नगरपालिका खटीमा को आपदा मद के अंतर्गत कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं अन्य कार्यो के लिए स्वीकृत की गई है।
साथ ही विधायक द्वारा तहसील प्रशासन व सप्लाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खटीमा क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू के दौरान खाद्य आपूर्ति पूर्ण रूप से सुचारू रहे, दैनिक उपभोग की वस्तु एवं सामग्री जैसे फल, सब्जियां, दूध, राशन सहित अन्य प्रमुख वस्तुओं के प्रति दिन के मूल्य निर्धारित कर सूचीबद्ध कर सार्वजनिक किए जाएं जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो और उपभोक्ताओं को आसान और तय मूल्य में दैनिक उपभोग की वस्तुएं मिल सके और कालाबाजारी को रोका जा सके। सरकार की गाइड लाइन का प्रयोग करते हुए कोविड-19 की रोकथाम हेतु सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग आमजन से करवाया जाए।
विधायक धामी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक एपीएल परिवार को 03 महीने तक प्रतिमाह 20 किलो राशन दिया जाएगा इसके अतिरिक्त अन्य कार्ड धारकों को भी मानकों के अनुसार राशन प्रदान किया जा रहा है।क्षेत्र में किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आज संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान तहसीलदार युसुफ अली, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, पूर्ति निरीक्षक, कृषि उत्पादन मंडी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।