कोविड काल मे बेहतरीन कार्य हेतु विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा तहसील कर्मियों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- कोरोना काल मे विषम परिस्थितियों में पूरे समर्पण भाव से कार्य करने वाले खटीमा तहसील कर्मियों को आज तहसील सभागार में आयोजित सादे समारोह में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर जिले के सीडीओ हिमांशु खुराना एसडीएम निर्मला बिष्ट तहसीलदार यूसुफ अली भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सम्मान समारोह में विधायक पुष्कर धामी द्वारा तहसील कर्मियों को मेडल व शॉल उड़ाकर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दे उन्हें सम्मानित किया गया।साथ ही कोरोना संक्रमण काल मे बेहतरीन कार्य हेतु उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।विधायक धामी ने इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह लगातार कोरोना काल मे खटीमा विधानसभा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को उनके उत्साह वर्धन हेतु सम्मानित करने का काम कर रहे है।आज उनके द्वारा खटीमा तहसील सभागार में खटीमा तहसील के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।ताकि वह लोग ओर समर्पण के साथ अपनी कार्य को आगे भी जारी रखें।

लॉकडाउन व कोरोना काल के समय में देश हित व प्रदेश हित को सर्वोपरि मान कोरोना संक्रमण रोकथाम में विशेष योगदान देने वाले खटीमा तहसील कर्मियो में नरेंद्र कुमार गहतोड़ी, मोइनुद्दीन मुकेश कुमार, नवनीत चौहान दीपेश कुमार, आशा बिष्ट, हशु लाल, नेकराम, सुनील गढ़कोटि, अमित शाही , अनिल कुमार , लक्ष्मी नारायण यादव, नीता चौहान, पवन कोली, आरती आर्य, संजय चौहान, बिजेंदर चौहान, संतराम, जीवन चंद, हरेंद्र सिंह, फारुखहयात सिद्दीकी संजीव कुमार, ईश्वर चंद्र मौर्य, दीवान सिंह, सतीश चंद्र, मुकेश कुमार, दान सिंह मेहरा, गौरी देवी, रेनू देवी, शकुंतला देवी मालती देवी, विद्या जोशी एवं भुवन चंद, रूप कुमार, सुरेश चंद अनीता सिंह, सुरेंद्र सिंह सरबजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, फिरू सिंह ,मोहन चंद तिवारी, चरन सिंह, रामू ,अब्दुल वाहिद आदि राजस्व परिवार कर्मियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page