विधायक पुष्कर धामी ने खटीमा ग्रामीण क्षेत्र के 4 सीएससी हेतु शासन द्वारा दिये गए चार -चार ऑक्सीजन कन्संट्रेटर नागरिक अस्पताल प्रबंधन के किये वितरित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं को सुदृढ करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत सोमवार को खटीमा नागरिक चिकित्सालय में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी द्वारा खटीमा ब्लॉक में स्थित चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए 4-4 आक्सीजन कंसंट्रेटर व आवश्यक दवाइयां व उपकरण नागरिक अस्पताल प्रबंधन को वितरित किये।

नागरिक अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सोपते विधायक खटीमा

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने जहां शहरी क्षेत्रों में भयानक तबाही मचा रखी है। वही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप दिखाई देने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी ना होने की वजह से कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। आज खटीमा नागरिक चिकित्सालय में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा ब्लॉक में स्थित चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, चकरपुर, प्रतापपुर, नगला तराई में 4-4 आक्सीजन कंसंट्रेटर व आवश्यक दवाइयों के पैक वितरित किए ताकी दूरस्त क्षेत्र में भी आक्सीजन की कमी वाले मरीजों का इलाज संभव हो सके।

वही इस मौके पर खटीमा ब्लॉक कि कोविड नोडल अधिकारी डॉ सुनीता रतूड़ी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रभाव है और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसके तहत आज खटीमा ब्लॉक के चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 4-4 आक्सीजन कॉन्सेंट्रेट व आवश्यक दवाइयां व उपकरण भेजे जा रहे हैं। स्थानीय विधायक पुष्कर धामी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को यह सभी सामान शासन के माध्यम से दिलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

जबकि खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने इस अवसर पर बताया कि खटीमा में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु जहां जल्द खटीमा नागरिक अस्पताल को पचास बेड का कोविड वार्ड बनाया जा रहा है।वही उत्तराखण्ड शासन द्वारा खटीमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद देवरी,चकरपुर,नगरा तराई व प्रतापपुर को चार- चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व आवश्यक दवाइयों को नागरिक अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है ताकि खटीमा के ग्रामीण अस्पतालों में भी कोविड रोगियों को प्राथमिक उपचार समय रहते मिल सके।वही उनका प्रयास है कि वैश्विक महामारी कोरोना में खटीमा क्षेत्र को चिकित्सकीय रूप में सरकार से बेहतर सुविधाएं मिल सके।जिसके लिए वह लगातार प्रयास रत है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles