खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों व कोविड मरीजों के बढ़ रहे दबाव के बाद खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ खटीमा के स्पर्श हॉस्पिटल में कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने को लेकर निरीक्षण किया।साथ ही जल्द से जल्द कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं को चेक कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पर्श हॉस्पिटल में भी कोविड वार्ड संचालित करवाये जाने के लिए निर्देशित किया।
गौरतलब है कि खटीमा के नागरिक चिकित्सालय, प्रयास व स्वास्तिक अस्पताल में कोविड-19 अस्पताल जहाँ संचालित किये जा रहे है। इन अस्पतालों में कोविड रोगी स्वास्थ्य लाभ लेकर स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। इसके साथ ही विधायक धामी ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण की लहर से बचाव हेतु सूबे के मुख्यमंत्री सचिव स्वास्थ्य, व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक से खटीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य अस्थापना बढ़ाई जाए,ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने, पोलीगंज अस्पताल सहित खटीमा के अन्य निजी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर दूरभाष पर वार्ता की।
साथ ही विधायक खटीमा पुष्कर धामी ने खटीमा क्षेत्र के सभी कोविड अस्पताल संचालकों, चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि अस्पतालों में कोविड-19 इलाज में हुए खर्च को लोगो में भ्रम की स्थिति से बचने हेतु बिल भुगतान की स्थिति को परिजनों/ सार्वजनिक करने एवं वर्तमान की स्थिति को देखते हुए आप सभी लोग आगे आकर अपनी सेवाएं इसी प्रकार क्षेत्र को दें जिससे कि क्षेत्र के निवासियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।