बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने समाजसेवी संस्था, व स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर आमजन को उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देने व नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने का चलाया अभियान


बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण द्वारा अभियान चलाकर मीना बाजार नई बस्ती वार्ड नं 05 व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं, बालिकाओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही इस दौरान महिलाओं व युवतियों को गौराशक्ति एप के एसओएस बटन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सभी को गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गयी।

वही इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार एवं इसकी गिरफ्त में आ रहे आम जनमानस को दूर रहने तथा नशे के व्यापार में लिप्त लोगों पर नकेल कसे जाने को लेकर आम जनमानस से पुलिस प्रशासन का सहयोग किए जाने की अपील की गई।साथ ही समाज को बढ़ते नशे से निजात दिलाने व युवा पीढ़ी को नशे से बचाने हेतु समाज के लोगो से इस विषय पर आगे आ सभी की सहभागिता से इस विकराल होती नशे की समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आव्हान किया गया।

जबकि इस मौके पर पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भाजपा कमलेश भट्ट के द्वारा भी युवा पीढ़ी को नशे से हो रहे खतरे तथा इससे रोकथाम संबंधी अहम जानकारी दी गई।साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन के अभियान में बनबसा के युवाओं द्वारा कंधे से कंधा मिला इस समस्या को समाज से मिटाने में हर संभव मदद दिए जाने का पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया।

