प्रमुख राज्य आंदोलनकारी अवतार बिष्ट ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर खटीमा शहीद स्मारक पर शुरू किया आमरण अनशन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड) – 1 सितंबर को सीमान्त क्षेत्र खटीमा में जहां खटीमा गोलीकांड की 26 बरसी का आयोजन होना है वही सोमवार से खटीमा के शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है।राज्य आन्दोलनकारियो के साथ खटीमा शहीद स्मारक में आमरण अनशन पर बैठे रुद्रपुर निवासी वरिष्ठ राज्य आंदोलन अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियो के मांगो को लेकर तमाम सरकारों ने आन्दोलनकारियो के साथ छलावा किया है।इसलिए 30 अगस्त को उन्होंने खटीमा पहुँच शहीद स्मारक में राज्य आन्दोलनकारियो की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

शहीद स्मारक खटीमा

उनकी प्रमुख मांगो में प्रदेश में सभी राज्य आन्दोलनकारियो को समान पेंशन दी जाए,समस्त राज्य आन्दोलनकारियो को 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण मिले, दिवंगत आन्दोलनकारियो के परिजनों को भी सुविधाएं मिले, राज्य आन्दोलनकारियो को लेकर राज्य में जो भी शासनादेश हुए है उन्हें सदन में रख एक्ट बनाया जाए।साथ राज्य भर में छूटे हुए वास्तविक राज्य आन्दोलनकारियो को चिन्हित किया जाए।

इसके साथ ही आमरण अनशन पर बैठे राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह ने यह भी कहा कि वह शान्ति पूर्ण तरीके से खटीमा के शहीद स्मारक में अपना आमरण अनशन चला रहे है।साथ ही 1 सितंबर खटीमा गोलीकांड की बरसी को वह राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियो को स्मारक में श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे।लेकिन जब तक उनकी मांगों ओर सरकार ठोस निर्णय नही लेती उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

वही आमरण अनशन पर बैठे राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट को 31 अगस्त सीएम के खटीमा दौरे को देखते हुए कोतवाल नरेश चौहान ने अनशन में ना बैठने हेतु मनाने का प्रयास किया।साथ ही उनकी मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात करवाने की भी बात रखी।लेकिन फिलहाल राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह अनशन से हटने को राजी नही हुए।उन्होंने शहीद स्मारक खटीमा में अपना अनशन जारी रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस अवसर पर भूख हड़ताल में बैठे राज्य आन्दोलनकारियो में अनिल जोशी, नरेश चंद्र भट्ट,राजेश कुमार अरोरा,भास्कर पांडे,सुरेश जोशी, हरीश जोशी, सतीश कुमार,जानकी गोश्वामी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page