प्रमुख राज्य आंदोलनकारी अवतार बिष्ट ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर खटीमा शहीद स्मारक पर शुरू किया आमरण अनशन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड) – 1 सितंबर को सीमान्त क्षेत्र खटीमा में जहां खटीमा गोलीकांड की 26 बरसी का आयोजन होना है वही सोमवार से खटीमा के शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है।राज्य आन्दोलनकारियो के साथ खटीमा शहीद स्मारक में आमरण अनशन पर बैठे रुद्रपुर निवासी वरिष्ठ राज्य आंदोलन अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियो के मांगो को लेकर तमाम सरकारों ने आन्दोलनकारियो के साथ छलावा किया है।इसलिए 30 अगस्त को उन्होंने खटीमा पहुँच शहीद स्मारक में राज्य आन्दोलनकारियो की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
शहीद स्मारक खटीमा

उनकी प्रमुख मांगो में प्रदेश में सभी राज्य आन्दोलनकारियो को समान पेंशन दी जाए,समस्त राज्य आन्दोलनकारियो को 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण मिले, दिवंगत आन्दोलनकारियो के परिजनों को भी सुविधाएं मिले, राज्य आन्दोलनकारियो को लेकर राज्य में जो भी शासनादेश हुए है उन्हें सदन में रख एक्ट बनाया जाए।साथ राज्य भर में छूटे हुए वास्तविक राज्य आन्दोलनकारियो को चिन्हित किया जाए।

इसके साथ ही आमरण अनशन पर बैठे राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह ने यह भी कहा कि वह शान्ति पूर्ण तरीके से खटीमा के शहीद स्मारक में अपना आमरण अनशन चला रहे है।साथ ही 1 सितंबर खटीमा गोलीकांड की बरसी को वह राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियो को स्मारक में श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे।लेकिन जब तक उनकी मांगों ओर सरकार ठोस निर्णय नही लेती उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

वही आमरण अनशन पर बैठे राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट को 31 अगस्त सीएम के खटीमा दौरे को देखते हुए कोतवाल नरेश चौहान ने अनशन में ना बैठने हेतु मनाने का प्रयास किया।साथ ही उनकी मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात करवाने की भी बात रखी।लेकिन फिलहाल राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह अनशन से हटने को राजी नही हुए।उन्होंने शहीद स्मारक खटीमा में अपना अनशन जारी रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा किया गया सम्मानित,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित

इस अवसर पर भूख हड़ताल में बैठे राज्य आन्दोलनकारियो में अनिल जोशी, नरेश चंद्र भट्ट,राजेश कुमार अरोरा,भास्कर पांडे,सुरेश जोशी, हरीश जोशी, सतीश कुमार,जानकी गोश्वामी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles