प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने फिर शुरू किया कुमाऊँ में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आंदोलन,चम्पावत के बनबसा से फिर फुंका आंदोलन का बिगुल

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- कुमाऊँ भर की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने व हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की मांग को लेकर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने चम्पावत जिले के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बार फिर अपने अभियान की शुरुवात कर दी है।18 अक्टूबर 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती से शुरू हुए इस आंदोलन की शुरुवात जहां राज्य आन्दोलनकारियो के साथ मोहन पाठक ने की थी।वही बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चम्पावत जिले के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को किया गया।

Advertisement
Advertisement
प्रमुख राज्य आंदोलकारी मोहन पाठक

जिसमें बनबसा क्षेत्र के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो के साथ मोहन पाठक ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।साथ ही राज्य सरकार से जल्द प्रदेश के कुमाऊँ भर के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने व हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की मांग की।वही मीडिया से रूबरू होते हुए वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि उन्होंने 18 अक्टूबर 2019 नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर इस आंदोलन की शुरुवात की थी।नैनीताल,उधम सिंह नगर,बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वह आंदोलन कर चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

वही लॉक डॉउन के बाद बुधवार से उन्होंने चम्पावत जिले के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा से आंदोलन की शुरुवात कर दी है।इसके बाद वह पूरे चम्पावत जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रमुख अस्पतालों में धरना प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

वही मोहन पाठक ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां पूरे कुमाऊं की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल स्थिति में है वही आज जहां बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहां 6 पद स्वीकृत होने के बावजूद एक पद पर भी स्थाई पोस्टिंग नहीं है। जबकि जो भी स्वास्थ्य कर्मी वर्तमान में कार्यरत हैं वह भी अटैचमेंट के आधार पर कार्य कर रहे हैं।इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं कि कुमाऊं भर में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किया जाए।ताकि निर्धन व सामान्य व्यक्ति को शुलभ व सस्ता इलाज मुहैया हो पाए।वही इस दौरान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के साथ बनबसा क्षेत्र के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो में प्रेम रावत,महेश चंद,गजेंद्र चंद व पूरन जोशी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *