प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने फिर शुरू किया कुमाऊँ में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आंदोलन,चम्पावत के बनबसा से फिर फुंका आंदोलन का बिगुल



बनबसा(चम्पावत)- कुमाऊँ भर की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने व हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की मांग को लेकर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने चम्पावत जिले के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बार फिर अपने अभियान की शुरुवात कर दी है।18 अक्टूबर 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती से शुरू हुए इस आंदोलन की शुरुवात जहां राज्य आन्दोलनकारियो के साथ मोहन पाठक ने की थी।वही बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चम्पावत जिले के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को किया गया।


जिसमें बनबसा क्षेत्र के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो के साथ मोहन पाठक ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।साथ ही राज्य सरकार से जल्द प्रदेश के कुमाऊँ भर के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने व हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की मांग की।वही मीडिया से रूबरू होते हुए वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि उन्होंने 18 अक्टूबर 2019 नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर इस आंदोलन की शुरुवात की थी।नैनीताल,उधम सिंह नगर,बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वह आंदोलन कर चुके है।

वही लॉक डॉउन के बाद बुधवार से उन्होंने चम्पावत जिले के बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा से आंदोलन की शुरुवात कर दी है।इसके बाद वह पूरे चम्पावत जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रमुख अस्पतालों में धरना प्रदर्शन करेंगे।

वही मोहन पाठक ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां पूरे कुमाऊं की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल स्थिति में है वही आज जहां बनबसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहां 6 पद स्वीकृत होने के बावजूद एक पद पर भी स्थाई पोस्टिंग नहीं है। जबकि जो भी स्वास्थ्य कर्मी वर्तमान में कार्यरत हैं वह भी अटैचमेंट के आधार पर कार्य कर रहे हैं।इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं कि कुमाऊं भर में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किया जाए।ताकि निर्धन व सामान्य व्यक्ति को शुलभ व सस्ता इलाज मुहैया हो पाए।वही इस दौरान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के साथ बनबसा क्षेत्र के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो में प्रेम रावत,महेश चंद,गजेंद्र चंद व पूरन जोशी आदि मौजूद रहे।
