बनबसा (उत्तराखंड)- चंपावत जिले के टनकपुर – बनबसा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार को टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन पर खड़ी एक बस को लेकर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्श सड़क पर भाग निकला। तेज रफ़्तार के साथ मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे व्यक्ति के द्वारा रोडवेज के बस को जब टनकपुर से बनबसा की ओर दौड़ाया गया तो रोडवेज कर्मचारियों की सांसे थम गई।आनन फानन में सड़क पर मौत बनकर रोडवेज की बस को दौड़ा रहे व्यक्ति की सूचना टनकपुर रोडवेज कर्मियों द्वारा बनबसा पुलिस दी गई। ताकि रोडवेज बस को रोका जा सके साथ ही सड़क पर कोई बड़ा हादसा ना हो पाए।
अनियंत्रित रोडवेज बस आखिरकार बनबसा के फागपुर के होटल शौर्य के नजदीक हाइवे किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क पर खड़े दस टायरा ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेजी से मारी गयी कि सड़क किनारे पर खड़ा ट्रक बीच सड़क तक घिसटता चला गया, तथा बस और ट्रक के सामने के परखच्चे उड़ गये l तब कहीं जाकर मौत की पर्याय बनी बस आखिरकार रुक पाई, इस हादसे में बस को लेकर भागे मानसिक रूप से आवस्थ चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची बनबसा पुलिस द्वारा उपचार के लिए टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया।स्थानीय लोगो की माने तो सड़क किनारे खड़े ट्रक ने देवदूत का दायित्व निभाया ।अन्यथा दुर्घटना का बड़ा मंजर सामने आ सकता था।क्योंकि अगर रोडवेज की बस को लेकर भागा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्ति अगर बस को बनबसा बाजार या बनबसा को पार कर चकरपुर की ओर बड़ जाता तो बनबसा बाजार या चकरपुर में मुख्य सड़क किनारे चल रहे शिवरात्रि मेले में सैकड़ों की भीड़ को बस रौंद सकती थी।जिससे सड़क दुर्घटना का ख़ौफ़ नाक मंजर सामने आ सकता था।लेकिन इस सबसे पहले बनबसा फागपुर शौर्य होटल के पास खड़े ट्रक ने मौत के रूप में सड़क पर दौड़ रही रोडवेज बस को देवदूत के रूप में आकर उसकी राह को रोक दिया।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज स्टेशन पर बस संख्या UK07PA-2982 में हल्द्वानी के लिए यात्रियों को बिठाया जा रहा था, तभी किसी बाइक सवार ने मानसिक रूप से विक्षिप्त छीनीगोठ निवासी रोडवेज सविदा चालक रहे मोहन चंद्र कलोनी को बस के नजदीक उतारा, मोहन के हाथ में बेल्चा था जिसको लेकर वो बस में घुस गया और बेल्चे के साथ आक्रामक हो उठा, बस में बैठे यात्री उसका खौफनाक अंदाज देखकर जान बचाकर बस से उतर गये l तभी मोहन बस को रोडवेज से लेकर बनबसा की ओर भाग निकला। तेज और अनियंत्रित रफ़्तार से बस को ले जाते हुए उसने फागपुर के शौर्य होटल के नजदीक खड़ी कार संख्या DL3C BP 4218 को जहां पहले ठोका उसके बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक संख्या UK03CA 1252 को इतनी तेज टक्कर मारी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये।इस सड़क दुर्घटना में रोडवेज बस चला रहा मानसिक अस्वस्थ संविदा बस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया साथ ही ट्रक में सवार चार अन्य मजदूर भी मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए बनबसा पुलिस द्वारा टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया।
इस पूरे मामले में टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया की मानसिक रूप से विक्षिप्त रोडवेज के संविदा बस चालक मोहन कलौनी द्वारा रोडवेज की बस को लेकर भागने का मामला सामने आया है। रोडवेज बस द्वारा बनबसा में ट्रक व कार को मारी टक्कर में चालक सहित चार अन्य लोग घायल हुए थे।चार घायल मजदूर जहां खतरे से बाहर हैं वही संविदा चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। वही इस पूरे प्रकरण में सीओ द्वारा पुलिस टीम द्वारा जांच कर अग्रिम कार्यवाही किए जाने की बात कही है।जबकि दुर्घटना के उपरांत परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक, एआरएम सहित अन्य रोडवेज अधिकारी भी जहां मौके पर पहुंच गए थे।वही परिवहन निगम के स्तर से भी अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।