हरेला पर्व पर लायंस क्लब खटीमा द्वारा लायंस पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,संस्था अध्यक्ष एड मनोज तिवारी ने आमजन से पर्यावरण संरक्षण की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के लोक पर्व हरेले पर पूरे प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा वृक्षारोपण अभियान जहां चलाए जा रहे हैं।वही सामाजिक संस्था लायंस क्लब खटीमा ने भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खटीमा के मेलाघाट रोड स्थित लायंस पब्लिक स्कूल परिसर में संस्था के अध्यक्ष एड मनोज तिवारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर आम जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर फलदार व छायादार पौधों का स्कूल परिसर में जहां रोपण किया गया। वही वृक्षारोपण अभियान को खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जाने की भी संस्था ने बात कही। संस्था के अध्यक्ष एड मनोज तिवारी ने कहा कि लायंस क्लब संस्था खटीमा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्ष भर जहां विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करती है। वही इसी कड़ी में हर वर्ष की भांति उत्तराखंड के लोक पर्व हरेले के अवसर पर संस्था के द्वारा लायंस पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही एडवोकेट तिवारी ने आमजन से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता प्रस्तुत करने की अपील की।उन्होंने संस्था की ओर से सभी को हरियारी के पर्व हरेले की शुभकामनाएं भी दी।

लायंस क्लब के वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष एड मनोज तिवारी,सचिव संजय बंसल, डॉ आर सी रस्तोगी, डॉ बाबूराम अरोड़ा, हेमंत बत्रा, रंजन अग्रवाल, सुदर्शन वर्मा, अजय अग्रवाल, नरेश गुप्ता, अजय त्रिवेदी, सुनील रदानी, बसंत जोशी, जी डी जोशी,अजय अग्रवाल सी ए,रवीश भटनागर अंकित पांडे आदि ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page