खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा क्षेत्र में नवगठित लायंस क्लब खटीमा सिटी द्वारा क्षेत्र के कई विद्यालयों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया गया|क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकलव्य विद्यालय,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और नोजगे पब्लिक स्कूल में पौधे रोपे।
इस अवसर पर आम, जामुन,अमरूद, इलायची,पाम जैसे बहुउपयोगी पौधे जहां रोपे गए। वही क्लब सचिव जितेंद्र पारुथी ने कहा कि लायंस क्लब खटीमा सिटी संस्था आगे भी सामाजिक गतिविधियों को जारी रख कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम चेयरमैन कैप्टन दीवानी चंद ने पर्यावरण की महत्ता बताई।

संस्था के अध्यक्ष बीसी जोशी,सचिव जितेंद्र पारुथी,कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता,कार्यक्रम चेयरमैन कैप्टन दीवानी चंद,राजकुमार अरोरा,विवेक अग्रवाल,जगदीश बिष्ट, डा उमेश सुनदास,एडवोकेट एच एस कलसी,कमल शर्मा और अमन मारवाड़ी आदि मौजूद रहे।







