Live Accident-एक कदम बढ़ते ही मौत को मात,दूल्हा दुल्हन की कार दुर्घटनाग्रस्त (Exclusive video)

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जाको राके साइया मार सके ना कोई कहावत आज खटीमा इलाके के चकरपुर में उस वक्त चरितार्थ हो गई जब सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे के एक कदम आगे बढ़ा उन्होंने मौत को मात दे दी।हालांकि टनकपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित बारात की कार ने इसके बावजूद भी उनको टक्कर मार कर घायल कर दिया जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई।लेकिन आज सुबह के वक्त हुई इस दुर्घटना में उनकी जान बच गई।यह पूरी दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि एक कदम आगे बढ़ने से घायल प्रकाश पांडे ने मौत को मात दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; सीएम धामी का कड़ा एक्शन, वन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए डीएफओ पौड़ी को हटाने के निर्देश,वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली नौनिहालों को मिलेगी एस्कार्ट की सुविधा

पूरे घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार के दिन सुबह आठ बजे के लगभग खटीमा के चकरपुर इलाके के मुख्य राजमार्ग पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर तिराहे में कुछ लोग सड़क किनारे दुकान के आगे खड़े थे।उसी वक्त टनकपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने अचानक सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे को टक्कर मार उनकी कार से टकरा गई।हालांकि इस दुर्घटना से पांच सेकेंड पहले ही दुर्घटना में घायल हुए प्रकाश पांडे एक कदम आगे की और बढ़ चुके थे।जिससे कार उनसे डायरेक्ट टकराने की जगह उन्हें छुती हुई निकल गई।वही दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार में जहां दूल्हा दुल्हन सवार थे।वही वह टनकपुर से हल्द्वानी बारात को विदा कर वापस जा रहे थे।चकरपुर इलाके में कार चालक को नींद की झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित हो दुर्घटना ग्रस्त हो गई।हालांकि इस दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन को चोट नही आई।
लेकिन कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल जरूर हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, यूपी के अलग-अलग शहरों से बरामद किए 37 खोये व चोरी हुए मोबाइल, एसपी अजय गणपति ने फोन स्वामियों को किए वापस,

वही सिर्फ एक कदम आगे बढ़ाने से दुर्घटना में घायल प्रकाश पांडे की जान तो बच गई।लेकिन कार की साइड टक्कर से उनके पैर की हड्डी जरूर टूट गई।वही अगर कार डायरेक्ट उनसे टकराती तो जनहानि भी हो सकती थी।वही इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुँची चकरपुर चौकी पुलिस ने जहां कार को कब्जे में ले लिया।वही घायलों को अस्पताल भिजवा दूल्हा दुल्हन को दूसरे वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया।वही मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय बीडीसी मेम्बर प्रवीण बिष्ट ने चंद सेकेंड में जिला पंचायत सदस्य के पति की जान कैसे बच पाई उस पूरे घटना क्रम के बारे में बताया।उनके अनुसार ठीक दुर्घटना से पहले अगर प्रकाश पांडे एक कदम आगे नही बढ़ाते तो कर डायरेक्ट उन्हें टक्कर मार हवा में उड़ा देती।जिससे जनहानि भी हो सकती थी।लेकिन जाके राको साइया मार सके ना कोई की कहावत आज उनके सामने चरितार्थ हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles