Live Accident-एक कदम बढ़ते ही मौत को मात,दूल्हा दुल्हन की कार दुर्घटनाग्रस्त (Exclusive video)

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- जाको राके साइया मार सके ना कोई कहावत आज खटीमा इलाके के चकरपुर में उस वक्त चरितार्थ हो गई जब सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे के एक कदम आगे बढ़ा उन्होंने मौत को मात दे दी।हालांकि टनकपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित बारात की कार ने इसके बावजूद भी उनको टक्कर मार कर घायल कर दिया जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई।लेकिन आज सुबह के वक्त हुई इस दुर्घटना में उनकी जान बच गई।यह पूरी दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि एक कदम आगे बढ़ने से घायल प्रकाश पांडे ने मौत को मात दे दी।

Advertisement
Advertisement

पूरे घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार के दिन सुबह आठ बजे के लगभग खटीमा के चकरपुर इलाके के मुख्य राजमार्ग पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर तिराहे में कुछ लोग सड़क किनारे दुकान के आगे खड़े थे।उसी वक्त टनकपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने अचानक सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे को टक्कर मार उनकी कार से टकरा गई।हालांकि इस दुर्घटना से पांच सेकेंड पहले ही दुर्घटना में घायल हुए प्रकाश पांडे एक कदम आगे की और बढ़ चुके थे।जिससे कार उनसे डायरेक्ट टकराने की जगह उन्हें छुती हुई निकल गई।वही दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार में जहां दूल्हा दुल्हन सवार थे।वही वह टनकपुर से हल्द्वानी बारात को विदा कर वापस जा रहे थे।चकरपुर इलाके में कार चालक को नींद की झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित हो दुर्घटना ग्रस्त हो गई।हालांकि इस दुर्घटना में दूल्हा दुल्हन को चोट नही आई।
लेकिन कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल जरूर हो गए।

Advertisement

वही सिर्फ एक कदम आगे बढ़ाने से दुर्घटना में घायल प्रकाश पांडे की जान तो बच गई।लेकिन कार की साइड टक्कर से उनके पैर की हड्डी जरूर टूट गई।वही अगर कार डायरेक्ट उनसे टकराती तो जनहानि भी हो सकती थी।वही इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुँची चकरपुर चौकी पुलिस ने जहां कार को कब्जे में ले लिया।वही घायलों को अस्पताल भिजवा दूल्हा दुल्हन को दूसरे वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया।वही मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय बीडीसी मेम्बर प्रवीण बिष्ट ने चंद सेकेंड में जिला पंचायत सदस्य के पति की जान कैसे बच पाई उस पूरे घटना क्रम के बारे में बताया।उनके अनुसार ठीक दुर्घटना से पहले अगर प्रकाश पांडे एक कदम आगे नही बढ़ाते तो कर डायरेक्ट उन्हें टक्कर मार हवा में उड़ा देती।जिससे जनहानि भी हो सकती थी।लेकिन जाके राको साइया मार सके ना कोई की कहावत आज उनके सामने चरितार्थ हुई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *