लोहाघाट: जीआईसी बापरू में
मातृभाषा उत्सव का हुआ भव्य आयोजन।
प्रशांत, तनुज, अंशिका और रूबी ने मारी बाजी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत की अध्यक्षता तथा प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में जीआईसी बापरू में मातृभाषा उत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति सम्मान पैदा करने के उद्देश्य से एससीईआरटी के दिशा निर्देशानुसार नाट्य, लोककथा तथा लोकवाद्य वादन सहित लोकगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिताएं विद्यालय, विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर पर अयोजित की जानी हैं, जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान प्रकट किया और अपने हुनर का लोहा मनवाया।

लोकवाद्य वादन सहित लोकगीत में प्रशांत कुमार तथा तनुज कुमार ने प्रथम,कृष तथा रोहन ने द्वितीय तथा गायत्री व कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोककथा प्रस्तुति में अंशिका बोहरा ने प्रथम, कृष जोशी ने द्वितीय, दीपांशु ने तृतीय तथा नाटक प्रतियोगिता में रूबी शर्मा, प्रिया बोहरा,ममता शर्मा, आभा बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र गड़कोटी, देवराज ओमरे, छत्रपाल पटेल, चित्रा खर्कवाल, वन्दना उप्रेती, पंचदेव पाण्डे, प्रकाश राम टम्टा, आर्येंद्र गंगवार, नरेंद्र राम टम्टा, मनोहर लाल आर्य, कृष्ण चंद्र खर्कवाल, प्रकाश चन्द्र जोशी, कविता जोशी, रेखा बोहरा आदि सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles