लोहाघाट: आपदा के चलते पंचायत घर ध्वस्त होने की गलत सूचना देने पर दर्ज हुआ मुकदमा,जांच में गई टीम को पंचायत घर मिला पूरी तरह से सही सलामत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- दैवीय आपदा मनुष्य के लिए किसी आपातकाल से कम नहीं होती है, जिसमें मानव को मानवीय सहयोग की जरूरत होती है। यही समय होता है जब पीड़ित इंसान के लिए इंसानियत दिखाने का मौका मिलता है। लेकिन नेपाल सीमा से लगे मझपीपल गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आपदा मद के धन को ठिकाने लगाने के लिए गांव के सही सलामत पंचायत घर को ध्वस्त दिखाने का प्रयास किया गया है। जानकारी के अनुसार आपदा कंट्रोल रूम लोहाघाट में विगत 8 जुलाई 2023 को सुबह 11:28 बजे गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि गांव का पंचायत घर आपदा के कारण ध्वस्त हो गया है। जब आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इसकी जानकारी ग्राम प्रधान व अन्य लोगों से ली गई तो किसी प्रकार की आपदा होने पर सभी ने हैरानी जाहिर की।

इसके बाद एसडीएम के आदेश पर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी व जेई को मौके में भेजा गया तो पंचायत घर में किसी प्रकार की क्षति नहीं पाई गई। बाद में जिला अधिकारी के संज्ञान में यह बात आने पर उन्होंने इसे काफी गंभीरता से लिया तथा गांव के जोगा सिंह पुत्र देव सिंह के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बीडीओ के आदेश पर पंचेश्वर कोतवाली में मामले से संबंधित तहरीर दी गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 177 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से डीएम को एक ज्ञापन भी दिया गया था। जानकार लोगों का मानना है कि इस काम को अंजाम देने से पूर्व संबंधित विभागीय जेई की भूमिका की भी जांच किया जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles