लोहाघाट: पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क को हॉट मिक्स से पक्का करने की मिली स्वीकृति,क्षेत्रीय लोगो ने विधायक अधिकारी का जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- पर्यटन, धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण चौडाढेक – शिव मंदिर – गलचौड़ा सड़क को हॉट मिक्स से पक्का करने की स्वीकृति मिलने से ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का दिल से आभार जताया है।

क्षेत्रीय विधायक अधिकारी के अनुसार चार करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से 5 किलोमीटर लंबी सड़क को हॉट मिक्स से पक्का किया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।

इस सड़क मार्ग के पक्का होने से सुई के प्रसिद्ध आदित्य शिव मंदिर भगवती मंदिर एवं होली महोत्सव में आने वाले लोगों को विशेष राहत मिलने के साथ आईटीबीपी, पॉलिटेक्निक, कृषि विज्ञान केंद्र, राजीव नवोदय विद्यालय एवं स्टेडियम आने – जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। मालूम हो कि सुई ग्राम समूह जिले का पहले शिक्षित गांव रहा है। वहां के सभी लोग शिक्षा के प्रति जागरूक रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

कांग्रेस के युवा नेता भुवन चौबे ने विधायक के प्रति ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोग लंबे समय से इस सड़क को हॉट मिक्स से पक्का करने की लगातार मांग करते आ रहे थे जिसे विधायक अधिकारी द्वारा पूरा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page