
मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।
लोहाघाट(उत्तराखंड)- ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े रविशंकर जोशी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित किया है कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत इरादों से जीवन का ऊंचा लक्ष्य निर्धारित किया जाए तो जीवन में हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। श्री जोशी ने पहले ही प्रयास में यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यू-सैट, हिमाचल प्रदेश- सैट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इस बार यूजीसी जे०आर०एफ० परीक्षा उत्तीर्ण करने का कीर्तिमान अर्जित किया है।
उन्होंने लोहाघाट के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अल्मोड़ा व दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में श्री जोशी राजकीय पीजी कॉलेज चंपावत में शिक्षाशास्त्र विभाग में अध्यापनरत हैं एवं इससे पूर्व अमोड़ी महाविद्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
रवि शंकर जोशी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं अग्रज प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दीपक जोशी की सदा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा को एवं अपनी शोध निर्देशक डॉ माया जोशी के मार्गदर्शन को देते हैं। उनकी इस सफलता पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, मानाढुंगा के प्रधान योगेश रैंसवाल एवं पीजी कॉलेज चंपावत की प्राचार्य डाॅ प्रनीता नंद एवं अन्य सभी प्राध्यापकों ने बधाई दी है। वहीं नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर सम्मानित करने की घोषणा की है ताकि अन्य छात्र उनसे प्रेरणा ले सकें।






