लोहाघाट: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में महा जनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी मेला हुआ आयोजित,बहुल बैड़ाओड़ गांव के लोगो ने लाभार्थी मेले का उठाया लाभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में महा जनसंपर्क अभियान के तहत अनुसूचित जाति बहुल बैड़ाओड़ गांव में लाभार्थी मेला आयोजित किया गया, जिसमें समीपवर्ती गांव के तमाम अनुसूचित जाति के लोग शामिल हुए। मेले में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को लाभान्वित किया गया।

मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी का स्वागत किया। कहा आजादी के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जातियों के लिए अच्छे दिन आने के साथ उन्हें सम्मान से जीने के अवसर भी मिलते जा रहे हैं। उन्होंने सीएम द्वारा समान नागरिकता कानून जैसे क्रांतिकारी परिवर्तनों की जानकारी देते हुए कहा अनुसूचित जाति के लोग पीएम मोदी व सीएम धामी के पीछे चट्टान की तरह खड़ा होकर उन्हें अपना समर्थन व आशीर्वाद दें। संचालन संजय कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध भारामल बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की करी कामना, सीएम ने सड़क किनारे खड़े भुट्टे के ठेले में रुक स्वयं भुना भुट्टा,महिला ग्राहक को भुट्टा खिला स्वयं भी उठाया भुट्टे के आनंद,

मुख्य वक्ता के रूप में पाटी ब्लॉक की युवा ब्लॉक प्रमुख सुमन लता ने कहा कि आज तक की सरकारों ने एससी वर्ग के साथ यूज एंड थ्रो की तरह व्यवहार किया, जबकि मोदी सरकार में उन्हें सम्मान मिलने के साथ उनकी बेहतरी के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। सुमन ने लोगों का आह्वान किया कि वे भाजपा के बैनर तले एकत्रित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें। एससी प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष भगवान राम, ग्राम प्रधान सुनीता विश्वकर्मा, मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपक कालाकोटी, योगेश कालाकोटी, ललित मोहन ने सभी लोगों से भाजपा के महा अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। कहा अनुसूचित जातियों के बिना भाजपा अधूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles