लोहाघाट: भाजपा की रैली ने ही उसके प्रत्याशी को दिखाया आईना,पूर्व कबीना मंत्री एवं वरिष्ठ नेता महेंद्र महरा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- पूर्व काबीना मंत्री एवं क्षेत्रीय लोगों में गहरी पैठ रखने वाले महेंद्र सिंह महरा “महू भाई” कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में खुलकर आ गए हैं। कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में जहां महरा ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों का जिक्र किया वहीं भाजपा शासन में लोगों को गुमराह किया जाता रहा है। महरा ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जी जान से जुटने की अपील की वहीं कार्यकर्ताओं ने आज लोहाघाट में हुई भाजपा की रैली, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री को बड़े दावे के साथ बुलाया गया था। लेकिन रैली में रामलीला से भी कम भीड़ ने पार्टी प्रत्याशी को नकारकर अपना आक्रोश जताया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: ब्लॉक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न,बीडीसी की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को होगी आयोजित,

कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि कांग्रेसी खेमे से लोगों को भाजपा में शामिल कराने के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। भाजपा के अंदर ही कलह दिखाई देने लगी है। भाजपा की रैली के दौरान ही दो भाजपाइयों को आपस में उलझते हुए देखा गया। वहीं लोगों का यह भी कहना था कि सब कुछ मोदी जी के नाम पर चल रहा है। न तो पार्टी प्रत्याशी के पास कुछ कहने को है और न ही ठेके बांटने में लगे संगठन के पास ही कुछ कहने को है। रक्षा मंत्री जैसे राष्ट्रीय नेता की रैली जिस रूप में फ्लॉप हुई है, उससे कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप सही मायनों में आईने की तरह सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मेजर ध्यानचंद जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025, समारोह में बोले सीएम,अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड

कांग्रेस पार्टी साधनों के अभाव के दौर से गुज़र रही है, जबकि भाजपा द्वारा रैली के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया गया। उसके बावजूद भी लोग नहीं आए। इस मौके पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ,भगीरथ भट्ट, नवीन जोशी, महेश ढेक, कविराज मौनी, प्रकाश माहरा, बृजेश माहरा, भुवन चौबे, चांद बोहरा, सौरभ साह, शैलेन्द्र राय, बृजेश माहरा, दीवानी राम
प्रदीप देव, जगत सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश ढेक आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; राज्य आंदोलनकारियो के परिजनों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के एक्ट लागू होने उपरांत भी अभी तक नियुक्ति न मिलने पर सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे न्युक्ति से वंचित राज्य आंदोलनकारी व आश्रित परिवार; भगवान जोशी वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles