लोहाघाट: ग्रीष्मकालीन अतिरिक्त कक्षाओं का हुआ समापन,
शिक्षक पी सी उपाध्याय को पीटीए द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड) – पीटीए अध्यक्ष प्रतिभा देवी, एसएमसी अध्यक्ष आनन्द सिंह बोहरा, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में जीआईसी बापरू में चल रही ग्रीष्मकालीन अतिरिक्त कक्षाओं का समापन किया गया। ग्रीष्मावकाश में शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा कमजोर बच्चों के उपचारात्मक शिक्षण तथा छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। शिक्षक उपाध्याय द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें पीटीए तथा एसएमसी द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: हिंदु मुस्लिम एकता का संदेश देती सैयद कालूबाबा बाबा की मजार में 24 मई से शुरू होगा सालाना उर्स,पिथौरागढ,पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे जाईरीन

मालूम हो कि शिक्षक उपाध्याय द्वारा ग्रीष्मावकाश में छात्र छात्राओं की विषयगत कठिनाईयों को दूर करने तथा उनके भविष्य निर्माण हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित मानसिक योग्यता परीक्षा आदि की तैयारी करवाई जा रही थी, जिसमें छात्र अत्यधिक रूचि ले रहे थे।

शिक्षक उपाध्याय ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालयी पाठ्यक्रम से इतर पाठ्यक्रम होता है, जिसको विद्यालय की समय सारिणी में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है, इसलिए उनके द्वारा रविवार, अवकाश के दिनों एवं ग्रीष्मावकाश में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। छात्रवृत्ति परिक्षाओं की तैयारी हेतु शिक्षक द्वारा अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया, जिनके द्वारा बच्चों को विभिन्न विषयों के कठिन संबोधों की तैयारी कराई गई। समर वैकेशन में आयोजित कक्षाओं में बेहतर कार्य करने वाले छात्रों को शिक्षक उपाध्याय द्वारा लेखन समग्री देकर पुरस्कृत भी किया। छात्र एवं विद्यालय हित में श्री उपाध्याय द्वारा किए गए प्रयासों की समस्त अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों द्धारा प्रशंसा की गई।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles