लोहाघाट: चालक की गहन सूझबूझ से रोडवेज की बड़ी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची,बस का प्रेशर पाइप फटने से बस का हुआ था ब्रेक फेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- अल्मोड़ा में हुई भीषण बस दुर्घटना के पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है।वही मंगलवार को लोहाघाट डिपो की लोहाघाट से हल्द्वानी जाने वाली नियमित बस सेवा का प्रेशर पाइप फटने से बड़ी दुर्घटना होने से एक बार फिर बच गई।प्रेसर पाइप फटने की वजह से जहां रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिससे उसमें सवार 28 यात्रियों के होश उड़ाने के साथ उनकी चीख पुकारे निकलने लगी‌। बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्री मौत के मुंह में जाने से बच गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

लोहाघाट डिपो की बस नंबर यूके 07 पीए 2812 स्वाला कोट अमोडीं के पास पहुंची तो बस का प्रेशर पाइप फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर ढलान में दौड़ने लगी। बस चालक नारायण दत्त की गहन सूझबूझ के कारण उन्होंने बस को गहरी खाई में जाने से बचाकर नाली में डाल दी, जिससे बस रुक गई।वही बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

रोडवेज के एआरएम नीरज वर्मा के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा किसी को कोई चोट नहीं आई है। वही प्राप्त जानकारी अनुसार रोडवेज के लोहाघाट डिपो में अधिकतर बड़े खराब हालत में होने के चलते हर वक्त दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। फिर भी लोग इन जानलेवा बसों में सफर करने के लिए मजबूर हैं। क्षेत्रीय लोग यहां लंबे समय से 25 नई बसों की डिमांड करते आ रहे हैं लेकिन इसके एवज में अभी मात्र पांच नई बसे ही मिली है। डिपो कार्यशाला में कल पुर्जों एवं कुशल मैकेनिक ना होने के कारण बसों का सही रखरखाव नहीं हो पा रहा है।फिलहाल जैसे तैसे बसों का संचालन किया जा रहा है जिस वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles