लोहाघाट: कृषक भूपाल ने अपने खून पसीने से लिखी है अपनी सफलता की दास्तान,पांच एकड़ जमीन में सब्जी और फल उगा अन्य किसानों को कर रहे प्रेरित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- यदि कुछ करने की तमन्ना और इच्छा शक्ति हो तो सफलता पांव चुमने के लिए स्वत आ जाती है। लोहाघाट ब्लॉक के मानाढुंगा ग्राम पंचायत अंतर्गत ढींगडा गांव के भूपाल सिंह रावत ने अपने पुरुषार्थ के बल पर अपने खून पसीने से सफलता की गजब की कहानी लिखी है। पांच एकड़ भूमि में उनके द्वारा सेब, आडू, खुमानी, पूलम के अलावा फूलगोभी, ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर से लदे उनके खेतों को देखकर तो पहाड़ से पलायन करने का मूड बना रहे लोगों के कदम रुक कर उनमें ऐसा आत्मविश्वास पैदा हो रहा है कि यदि यह जमीन से सोना पैदा कर सकते हैं तो, मैं क्यों नहीं कर सकता ? यहां आलू की भी बहुतायत में खेती होती है। खेतों की सिंचाई के लिए भूपाल ने अपने दम पर गधेरे से सात सौ मीटर की ऊंचाई में दो स्टेज में पानी पहुंचाया है, इसके अलावा इन्होंने बरसाती पानी को बाध कर टैंक बनाए हैं तथा टपक सिंचाई कर यह पानी की बर्बादी भी नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

मौसमी मार के बावजूद भी यह सालाना पांच लाख रुपए मूल्य के उत्पाद बेच लेते हैं।
भूपाल को खेती करते इतना व्यवहारिक ज्ञान हो गया है कि नौसिखिए कृषि वैज्ञानिक तो इसके सामने टिकते तक नहीं है। जैविक खेती कर रहे इनके उत्पादनों की गुणवत्ता व अलग ही स्वाद है। लेकिन जब फूल गोभी एवं ब्रोकली की एक ही किमत देने की बात लोग करते हैं तो इनका उत्साह कम हो जाता है। इन्होंने सेब की लगभग सभी प्रजातिया लगाई हुई है। जिनका मेहनताना इन्हें मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल पाता है।उद्यान विभाग के एडीओ आशीष खर्कवाल इन्हें प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। भूपाल कहते हैं कि उनके सामने मार्केटिंग की बड़ी समस्या है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा

किसानों की मेहनत का फल तो मंडी में ही मिलेगा,इसलिए मंडी की है दरकार

भूपाल कि तरह क्षेत्र के सभी फल व सब्जी उत्पादकों को क्षेत्र में मंडी न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है। अभी तक चम्पावत व लोहाघाट में कहीं भी सब्जी मंडी नहीं है। यदि मंडी का उप केंद्र भी होता तो उत्पादों को अच्छा बाजार भाव मिलता। अलबत्ता जिलाधिकारी नवनीत पांडे से किसानों को बड़ी उम्मीदें है कि वे उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान करेंगे। फिलहाल यदि दोनों नगरों के मध्य मानेश्वर में उप मंडी बनाई जा सकती है। ऊंचाई में होने के कारण यहां चलने वाली बर्फीली हवाओं से सब्जियां बर्बाद भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles