लोहाघाट: कृषि विज्ञान केंद्र में शैक्षिक भ्रमण पर आयी जीजीआईसी की छात्राओं ने सीखे वैज्ञानिक खेती के गुर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट (चंपावत)- जीजीआईसी लोहाघाट की छात्राओं के दल ने बुधवार को प्रधानाचार्या मीरा पाण्डे के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केंद्र का प्रक्षेत्र भ्रमण कर कृषि एवं बागवानी की वैज्ञानिक तकनीक एवं प्राकृतिक खेती के उपायों की जानकारी प्राप्त की। वैज्ञानिकों ने मडुए की पौष्टिकता एवं इससे मिलने वाले रोजगार की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रकृति का ऐसा उपहार है, जिसमें मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए सभी पौष्टिक तत्व हैं। साथ ही यह ऐसी भूमि में पैदा होता है जहां वर्षा कम होने पर भी इसका उत्पादन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

उद्यान वैज्ञानिक डा रजनी पंत ने सब्जी उत्पादन एवं बागवानी को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इन बालिकाओं को ऐसे वैज्ञानिक हुनर सीखने चाहिए जिससे वे कम भूमि में अधिक उत्पादन कर सकें।
डा सचिन पंत ने डेयरी प्रबंधन, मुर्गी पालन आदि के उपाय बताए। डा लीमा ने रासायनिक खादों, उर्वरकों तथा कीटनाशकों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

कार्यक्रम सहायक फकीर चंद ने वर्मी कम्पोस्ट आदि बनाने के उपाय बताए। इससे पूर्व केंद्र की प्रभारी अधिकारी डा दीपाली पंत ने छात्राओं एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। दल में छात्राओं के साथ प्रभारी प्रधानाचार्य मीरा पाण्डे के अलावा लीला कांडपाल, हेमा जोशी, रेखा पंत, ललिता पंत एवं संजीव कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles