लोहाघाट: विकासखंड स्तरीय टेक्नो मेले में जीआईसी बापरू के छात्र हुए चयनित,चयनित छात्रों द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में डायट लोहाघाट में किया जाएगा प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- विकासखंड स्तरीय आईसीटी मेले के तहत आयोजित प्रतियोगिता में मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय के दिशा निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज बापरू के छात्र छात्राओं का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

आईसीटी विशेषज्ञ उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल को विकसित करने एवं क्षमता अभिवर्धन के उद्देश्य से राज्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा टेक्नो मेला -2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता विद्यालय, विकासखंड, जनपद एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जानी है, जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
डायट लोहाघाट द्वारा विकासखंड स्तर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देकर आईसीटी का बेहतरीन उपयोग किया गया।
जूनियर वर्ग में राईका बापरू की प्रीति भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में ज्योति बिष्ट ने तृतीय तथा रोहन जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वनीधि समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को लाभ दिए जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में बैठक का हुआ आयोजन,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

विकासखंड में चयनित छात्रों द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में डायट लोहाघाट में प्रतिभाग किया जायेगा। विद्यालय के बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत, पीटीए अध्यक्ष चंचल सिंह फर्त्याल तथा एसएमसी अध्यक्ष आनन्द सिंह बोहरा ने छात्र-छात्राओं तथा मार्गदर्शक शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles