लोहाघाट: इबादत के साथ सामाजिक जिम्मेदारियां की भी हिदायत देता है अल्लाह – मौलाना मुस्तफा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- एक माह तक चले रमजान के पाक महीने के बाद ईद – उल – फितर ढ़ेर खुशियां लेकर आती है। रमजान के रोजे को रखना भी यही बताता है कि रब के सिवा दूसरा ऐसा कोई नहीं जिससे हमें बख्शीश मिल सके, इसलिए अल्लाह ने बार-बार इस बात को कहा है कि रोजे मेरे लिए है, और मैं ही इसका शबाब दूंगा। युवा मौलाना जिया उल मुस्तफा का कहना है कि मनुष्य जो भी अच्छे बुरे कार्य कर्ता है, उसका हिसाब किताब सब ऊपर वाला रखता है। रमजान का पाक महीना हर वर्ष इसलिए आता है कि अल्लाह के बंदे इस दौरान रोजे रखकर वह अपने को मन, वचन और कर्म से इतना पाक बने की वह उसके बताए रास्ते में ही चल सकें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

रमजान के बाद ईद- उल – फितर इतनी खुशियां लेकर आती है कि रोजेदार समझता है कि अल्लाह ने उस पर शबाब बरसाया है। मुस्तफा कहते हैं कि जब हर घर में ईद की खुशी होगी तभी ईद होगी इसलिए ईद की नमाज के पहले सदका ए ईद- उल- फितर अदा करने को कहा गया है। जिसमें अल्लाह का साफ कहना है कि जो दौलत तुम्हें मैंने बक्शी है, उसमें से तुमने उसका हक अदा कर दिया या नहीं ?

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles