लोहाघाट: विषम परिस्थितियों से जूझते हुए राष्ट्र सेवा को समर्पित रहते है हिमवीर – गीता धामी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट दौरे में गीता धामी महिलाओं से सीधा संवाद कर उन्हें पर्यावरण का प्रहरी बनने की दे रही हैं प्रेरणा। महिला समूह के उत्पादों को देखकर की प्रशंसा।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- आईटीबीपी के हिमवीरों का जन्म ही विषम परिस्थितियों को झेलते हुए देश की रक्षा पंक्ति को मजबूत करने के लिए हुआ है। जब सारा देश सोया रहता है तब हिमवीर शून्य से भी कम तापमान में जागते हुए दुश्मन पर नजर रखते आ रहे हैं। ऐसे वीरों के रहते हुए देश की सीमा सुरक्षित ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। यह बात आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में हिमवीर वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (हौव्वा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाजसेविका एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने व्यक्त किए।

उन्होंने हिमवीरों एवं उनके परिजनों का स्वागत करते हुए कहा कि सैनिक का लक्ष्य ही सेवा व समर्पण होता है। इस कार्य को प्रोत्साहित करने में उनकी धर्मपत्नियों की अहम भूमिका रहती है। जब हम परिवार के साथ तीज त्यौहार, करवाचौथ, वट सावित्री की पूजा करती हैं तो हमारी मनोदशा को यह जानकार काफी संतोष होता है कि वह सभी सुहागिनों के सुहाग की रक्षा के लिए सीमा में डटे हुए हैं। एक सैनिक परिवार से जुड़े होने के कारण उन्हें फौजी परिवारों की भावनाओं की पूरी जानकारी है। उन्होंने हौव्वा से जुड़ी महिलाओं का स्वागत एवं उन्हें सम्मान देते हुए कहा कि वह कितनी भाग्यशाली हैं जिनके सुहाग राष्ट्र सेवा जैसे महान कार्य में लगे हुए हैं। हौव्वा की चीफ पैटर्न मनोरमा रावत ने श्रीमती गीता का हिमवीर परिवारों के बीच आने के लिए स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उनके सम्मान में महिला सैनिकों ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत गीतों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को राष्ट्र प्रेम से सराबोर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

नवोदय की छात्राओं एवं कराटे कोच दीपक अधिकारी के नेतृत्व में बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। श्रीमती गीता ने सभी बच्चों को पुरस्कार दिया तथा हिमवीरों के साथ स्मृति पौध लगाए। कमांडेंट डीपीएस रावत ने हिमवीरों एवं हौव्वा का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर द्वितीय सेनानी बी आर मीणा, डॉक्टर अशोक एरन, उप सेनानी आर के बोहरा, संजय सिंह, सहायक सेनानी जगदीश चंद्र, एसएम बहादुर सिंह एवं गोविंद वर्मा भी मौजूद थे। इससे पूर्व पाटन पाटनी गांव में श्रीमती गीता ने ग्रामीणों एवं महिलाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने लोगों की समस्या सुनने के साथ वृक्षारोपण व जल संचय कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील करते हुए महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की। इस अवसर पर महिला समूहों ने अपनी समस्याएं भी बताई। बाद में श्रीमती गीता उप जिला चिकित्सालय गई, जहां उन्होंने मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

इस मौके पर नागरिकों द्वारा अस्पताल की समस्याओं एवं गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे नगर के लोगों की समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने लोगों की भावनाओं से राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। उनके भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा कार्यकर्ता निर्मल महरा,मुकेश कालखुडिया, मोहित पाठक, सतीश चंद्र पांडे, गोविंद लाल वर्मा, सचिन जोशी, गिरीश कुंवर समेत तमाम कार्यकर्ता पूरे समय उनके साथ थे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles