लोहाघाट: जीजीआईसी लोहाघाट में शुरु हुई जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं,विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का दिया जा रहा है परिचय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत) – जीजीआईसी लोहाघाट में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरु हो गई हैं, जिसमें प्रथम दिवस कनिष्ठ वर्ग में 26 विद्यालयों के लगभग 225 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी रही है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा इस भाषा के उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयास इस मंच में स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र पाण्डे, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सुधा खर्कवाल ने शिक्षा के साथ संस्कारों पर बल देते हुए कहा कि संस्कृत ऐसी भाषा है, जिसमें सम्मान, संस्कार एवं रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं का आगाज किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

मेजबान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना का शानदार प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक हरीश चंद्र कलौनी के संचालन में हुए समारोह में आयोजन समिति की ओर से सतीश चन्द्र जोशी, भगवान जोशी, वेद प्रकाश पंत, डा.हरिशंकर गहतोड़ी, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश पुनेठा ने सभी प्रतियोगियों, मार्गदर्शक शिक्षकों व अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, आशु भाषण, श्लोकोच्चारण,वाद विवाद आदि प्रतियोगिताएं हो रही हैं। स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृत प्रतियोगिता में कार्यक्रमों का इतना भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है कि निर्णायकों को भी निर्णय देने में पसीने छूट रहे हैं। निर्णायक के रूप में संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.भूप सिंह धामी, संस्कृत देवीधुरा डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हेम चन्द्र तिवारी, कैलाश जोशी, कु.कंचन अवस्थी,ईश्वरी दत्त पंत, नरेश चन्द्र गहतोड़ी, ओम प्रकाश जोशी,वासुदेव पाण्डे,प्रकाश चन्द्र जोशी, शामश्रवा आर्य,नमिता मुरारी,बृजेश गहतोड़ी द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

अभिलेखीकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं में देवराज ओमरे,बृजेश गहतोड़ी,नीता लोहनी,रेबाधर बिनवाल, ईश्वरी दत्त पंत, दीपा पाण्डे,बीना जोशी, विद्यासागर लोहनी,नमिता पंत ने सहयोग किया।

समूह नृत्य प्रतियोगिता में अ.उ.रा.ई.का.पुलहिंडोला, योगेश जोशी मेमोरियल देवीधुरा,राईका मऊ, समूह गान में विजन विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर, रा ई का पाटी, राईका चंपावत,नाटक प्रतियोगिता में संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा, राईका पाटी, राईका बापरू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल प्रतियोगिताओं के तहत आशुभाषण में प्रियांशी पडियार, नवल भंडारी, लक्ष्मी सामंत, श्लोकोच्चारण में पंकज जोशी,लघिमा पांडेय,ललित मोहन जोशी,वाद-विवाद में
कोमल गहतोड़ी एवं प्रिया, ऊषा माहरा एवं साक्षी
मोहित एवं पंकज जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles