लोहाघाट: प्रकृति एवं साफ सुथरे वातावरण में व्यक्ति को मिलती है नई ऊर्जा – कमांडेंट डीपीएस रावत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

शॉर्टकट लाइफस्टाइल एवं दिखावे की प्रवृत्ति से छुपती जा रही वास्तविकता।

लोहाघाट(उत्तराखंड) प्रकृति, स्वच्छ आवेश एवं परिवेश में रहते हुए व्यक्ति में नई ऊर्जा, संकल्प शक्ति एवं अनुशासन का भाव स्वयं पैदा होने लगता है। इससे कर्तव्यों के प्रति अडिग एवं समर्पित रहने की प्रेरणा मिलती है। यह बात आइटीबीपी की 36वीं बटालियन में हिमवीरों को स्वच्छता पखवाड़े के प्रति शपथ दिलाते एवं एड्स जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए कमांडेंट डीपीएस रावत ने व्यक्त किए ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

कमांडेंट ने कहा कि आज हर कार्य को शॉर्टकट एवं दिखावे की लत ने हमें वास्तविक उद्देश्यों से भटकाकर इससे दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छता को जीवन की महत्वपूर्ण कार्यशैली में शामिल करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा स्वच्छ वातावरण में रहने से व्यक्ति की प्रकृति, प्रवृत्ति व कार्य संस्कृति में स्वतः बदलाव आने लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

एड्स जागरूकता पर बल देते हुए कमांडेंट ने कहा कि व्यक्तियों ने प्राकृतिक नियमों, पारंपरिक खान-पान, रहन-सहन एवं लाइफस्टाइल बदलने से अपने को तमाम रोगों के हवाले कर दिया है। उन्होंने पशु-पक्षियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके द्वारा प्राकृतिक नियमों का पालन करने से वह सदा स्वस्थ रहते हैं। उनके लिए जंगल में कोई हॉस्पिटल नहीं खुला रहता है। उन्होंने आत्म संयम एवं इंद्रियों पर नियंत्रण के लिए योग, प्राणायाम व प्राकृतिक नियमों का पालन करने से ही एड्स पर नियंत्रण रखा जा सकता है। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी बीआर मीणा, उप सेनानी राजेश मीणा, राजकुमार बोहरा, सहायक सेनानी डॉ हर्षवर्धन, डॉ अनिल कुमार, प्रिंस दत्त, एस एम अर्जुन सिंह कंडारी, निरीक्षक जगदीश प्रसाद एवं गोपाल वर्मा के अलावा सभी हिमवीर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles