लोहाघाट: मंडलायुक्त दीपक रावत एवं आई जी निलेश आनंद भरणे ने कोली ढेक झील का किया निरीक्षण, नौकायन से पूरे झील क्षेत्र का लिया जाएगा। नौका संचालक मिले।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- मंडलायुक्त दीपक रावत एवं आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बृहस्पतिवार को कोली ढेक स्थित झील का निरीक्षण किया।तथा झील के डूब क्षेत्र का नौकायन से जायजा भी लिया। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस झील को देखकर मंडलायुक्त काफी प्रभावित हुए। तथा उन्होंने इसे पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बताया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

कुमाऊं कमिश्नर ने इस अवसर पर कहा कि झील के डूब क्षेत्र में आने वाले देवदार के वृक्षों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उनके अनुसार झील के कारण लोहाघाट क्षेत्र में पर्यटन एवं रोजगार की अपार संभावनाओं को बल मिलेगा। आने वाले समय में यह झील चंपावत समेत पिथौरागढ़ जिले के लोगों को भी आकर्षित करती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत पांडे एसपी देवेंद्र पिचा ने भी नौका के जरिए डूब क्षेत्र का जायजा लिया। झीलों की बनावट एवं इसकी प्राकृतिक सुंदरता से दोनों अधिकारी काफी प्रभावित हुए इस दौरान नौका संचालकों की ओर से रोहित ढेक,दीपक फर्त्याल, विनोद ढेक, सुनील ढेक गिरीश ढेक, मोहम्मद कलीम आदि लोगों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर यहां पर्यटकों के लिए शौचालय मूत्रालय एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

मंडलायुक्त का कहना था कि झील में आने वाले पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा दिए जाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा आगड़न तैयार किया जा रहा है। लोहाघाट कोली ढेक क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओ को बड़ाने का कार्य किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles