लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सुनी जन आमजन की समस्याएं,जौलाड़ी एवं रौलमेल क्षेत्र में लोगों ने विधायक का किया भव्य स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोहाघाट के क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पाटी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया तथा जन समस्याएं सुनी। उन्होंने कई विकास कार्यो के लिए विधायक निधि से धन की भी स्वीकृति देते हुए कहा आम लोगों ने उन्हें जो सहयोग और समर्थन दिया है, इसके लिए आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है।

विपक्षी दल का विधायक होने के बावजूद भी वह आम लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेंगे साथ ही उन्होंने लोगों से जो भी वायदे किए हैं, उन्हें हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

जौलाड़ी एवं रौलमेल में चल रही पुराण कथाओं में शामिल होकर विधायक जी ने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भगवान से सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। विधायक ने कहा हालांकि छिनकाछीना – रौलमेल सड़क को चौड़ा व पक्का करने की माननीय सीएम द्वारा घोषणा की गई है, इस कार्य को वे शीघ्र संपादित करने का प्रयास करेंगे। सड़क की हालत इतनी खराब है कि इससे लोगों को कितनी कठिनाइयां हो रही होंगी उसको मैं आज यहां आकर से महसूस कर रहा हूं। उन्होंने जौलाड़ी गांव में मन्दिर के लिए टिनशेड के निर्माण के लिए चार लाख, रौलमेल में व्यास गद्दी के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए तथा सीसी मार्ग के निर्माण के लिए साड़े तीन लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत किए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

इससे पूर्व जौलाड़ी में चतुर सिंह मेहता, आनंद मेहता, मनोज मेहता, रवीश मेहता, गोविंद पचौली तथा रौलमेल में खीम सिंह लडवाल, दान सिंह, रविंद्र लडवाल, कविता देवी, गिरीश लडवाल आदि तमाम लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। कविराज मौनी एवं पत्रकार पुष्कर सिंह बोरा आदि लोग पूरे समय भ्रमण में विधायक के साथ थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles