लोहाघाट: पति को खोने से निराश मीना बिनवाल के लिए मजबूत सहारा बनकर आए प्रकाश गोस्वामी,प्रकाश ने मीना की पचास हजार की सहायता कर दी बड़ी आर्थिक सहायता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- पति की बीमारी के बाद बिनवाल गांव की चंद्रशेखर बिनवाल की पत्नी मीना बिनवाल ऐसी अभागी महिला है जिनका न पति रहा, न खा न खाकर बचाया वैसा ही रहा। तीन छोटे बच्चों के पालन पोषण का भार उठा रही मीना को उस समय बड़ा सहारा मिल गया जब यूट्यूबर पहाड़ी, प्रकाश गोस्वामी उसकी मदद करने उसके घर पहुंच गए तथा उन्होंने इस बेसहारा महिला को पचास हजार की नगद सहायता देने के साथ बच्चों की परवरिश, पढ़ाई लिखाई में भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: एसटीएफ व चंपावत पुलिस की जुगलबंदी ने एक बार फिर फिर की नशे पर चोट, एक करोड़ की स्मैक के साथ यूपी के नशा तस्कर को दबोचा, बीते दो दिनों में आठ लाख की चरस व 18 लाख की एमडीएमए ड्रग्स की पुलिस कर चुकी है बरामदगी,एसटीएफ की नशे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

प्रकाश गोस्वामी धरसौ के पूर्व ग्राम प्रधान शेरनाथ गोस्वामी के सुपुत्र हैं। उनकी माता भवंति गोस्वामी भी पूर्व बीडीसी सदस्य रह चुकी है। इनका तेईस वर्षीय बेटा प्रकाश मानवीय गुणों एवं संवेदनाओं से इतना भरा हुआ है कि इसने यूट्यूबर पहाड़ी से अर्जित धनराशि से गरीबों का सहारा बनकर उनकी दुआएं बटोरने का बीणा उठाया है। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी खीमानंद बिनवाल का कहना है की छोटी सी आयु से ही प्रकाश में गरीबों की सेवा का जो जुनून सवार है,उसे देखते हुए सोशल मीडिया में उसे चाहने वालों की लंबी कतार लगती जा रही है। प्रकाश इससे पूर्व आधा दर्जन से अधिक लोगों के मददगार बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षिका डॉ नीलम पाण्डेय 'नीलिमा' के प्रथम काव्य संग्रह"नीलांबरी सूरज के गांव में" पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन कार्यक्रम,इस अवसर पर प्रभुत्व कवियों ने आयोजित काव्य गोष्ठी में अपनी अनूठी रचनाओं से बांधा शमा

प्रकाश की सह्रदयता के आए दिनो लधियाघाटी क्षेत्र में खूब चर्चाएं एवं उन्हें दुआएं मिल रही है।फिलहाल प्रकाश ने मीना बिनवाल को पचास हजार की आर्थिक सहायता कर अपने आमजन के लिए किए जा रहे प्रयासों को फिर जग जाहिर किया है।जिसकी आमजन अब भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट व चंपावत जनपद पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र से लगभग 24 लाख की चार किलो तीस ग्राम चरस के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार,एसटीएफ व चंपावत पुलिस को नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles