लोहाघाट(चंपावत)- राजीव नवोदय विद्यालय का 19 वां वार्षिकोत्सव भव्य रंगारंग कार्यक्रम एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विशिष्ट अतिथि आइटीबीपी के सहायक सेनानी प्रिंस दत्ता एवं बाल कृष्ण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्राचार्य डॉ एन डी जोशी एवं उनके सहयोगियों प्रयासों को सराहा। बच्चों द्वारा इतने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे कि निर्णायको को मूल्यांकन करना मुश्किल हो गया था। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई। श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी बोल पर हर्षित कॉलोनी का भावपूर्ण नृत्य बेहद सराहा गया। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के जरिए आंचालिक संस्कृति की भावना प्रवाहित करने के साथ राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रमों से वातावरण को सरोवार कर दिया। प्राचार्य डॉक्टर एनडी जोशी मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया, मुख्य अतिथि द्वारा समय-समय पर विद्यालय को दिए जा रहे सहयोग के लिए भी उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। संचालन दिनेश जोशी एवं हेमा राय ने किया।
विशिष्ट अतिथि आइटीबीपी के सहायक सेनानी प्रिंश दत्ता एवं बालकिशन ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि भगवती प्रसाद गहतोडी एवं आनंद सिंह अधिकारी ,एनसीसी अधिकारी बीएस काकी, मोहम्मद फिरोज, विपिन कॉलोनी, जितेंद्र पुनेठा, हरीश चंद्र भट्ट, श्रीमती मीना जोशी, कविता मेहता, एमएस धरती आदि शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया।
इससे पूर्व एनसीसी क्रेडिट ने सलामी दी एवं छात्राओं ने मुख्य अतिथि पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।अभिभावकों को आज विद्यालय का बदला हुआ आवेश एवं परिवेश देखने को मिला जिसके लिए उन्होंने प्राचार्य एवं उनके सहयोगियों के प्रयासों को सराहा।