लोहाघाट: हालिया वर्षा से सरकारी एवं निजी संपत्तियों को हुआ है भारी नुकसान,अधिकारी क्षति का जितना जल्दी मूल्यांकन कर सकेंगे,उसी गति से राज्य सरकार से की जाएगी राहत की पहल:विधायक अधिकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने हालिया बरसात के बाद हुए भारी नुकसान का ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जायजा लिया। पीड़ितों और प्रभावितों को राहत सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। विधायक के अनुसार कई गांवों में मकानों में दरारें आने के कारण वह पूरी तरह असुरक्षित हो गए हैं। विधायक का मानना है कि पहाड़ों में मकान पत्थर के होते हैं। उसमें दरार आने पर पूरा मकान असुरक्षित हो जाता है ऐसे पीड़ितों के मकानों को पूर्ण ध्वस्त मानते हुए उन्हें राहत की पूरी राशि दी जाए।

अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि किसानों की उपजाऊ कई एकड़ भूमि बह चुकी है। लोग पहले सूखे की मार झेल चुके थे,जिससे उनकी आलू जैसी नकदी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। उसके बाद लगातार पांच दिनों तक हुई वर्षा ने लोगों के जख्म को और गहरा कर दिया है। आपदा से पीड़ित व प्रभावित ग्रामीण सरकार की ओर टकटकी निगाह लगाए हुए हैं। विधायक अधिकारी का कहना है कि गांव में पैदल मार्ग भी ध्वस्त हो चुके हैं। सब्जियों का उत्पादन करने वाले लोगों के सब्जी पौधों में झुलसा रोग लगने से लाखों रूपए मूल्य।की सब्जी बरबाद हो चुकी है। गांवों में पेयजल योजनाएं टूटने से लोग खेतों में उपजे पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। विधायक के अनुसार वे लगातार उनके निर्वाचन क्षेत्र में हुई क्षति से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते आ रहे हैं।

उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से कहा है कि वे जितना जल्दी क्षति का आकलन कर उन्हें तथा जिला प्रशासन को देंगे,उससे राहत कार्य शुरू करने में तेजी आ सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page