लोहाघाट: एसपी चंपावत अजय गणपति की देर शाम लोहाघाट थाना क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग से मचा हड़काम, एसपी ने लोहाघाट की सड़कों पर स्वयं उतर जाना कानून व्यवस्था का हाल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबा तथा सार्वजनिक स्थानो में मादक पदार्थों का सेवन कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध की गई कठोर कार्यवाही

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा मंगलवार की देर शाम लोहाघाट क्षेत्र में की गई सरप्राईज चेकिंग से हड़कंप मच गया।पुलिस अधीक्षक ने थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत स्वयं मैदान में उतरकर सभी पुलिस ड्यूटी को चैक किया, साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानो, स्कूल, कॉलेजो के आसपास व अन्य क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मां पूर्णागिरी मेले के भैरव मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक,टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले श्रद्धालु ने तोड़ा दम,मुरादाबाद से टनकपुर मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन को आया था श्रद्धालु
यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका

इस दौरान लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबो तथा सार्वजानिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर ₹5000 की धनराशि वसूली गई तथा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर ₹7000 की धनराशि वसूली कर 02 वाहनों को सीज भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा किया गया सम्मानित,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित

अपने औचक अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों से अपील की गई की क्षेत्र में बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा समस्त जन नियमों का पालन करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles