लोहाघाट: शैक्षिक नवाचारी संवाद की राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई संपन्न,40 शिक्षकों शिक्षिकाओं को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- प्रारम्भिक शिक्षा की बेहतरी को प्रयासरत स्वैच्छिक, स्वंयसेवी एवं स्वप्रेरित शिक्षकों के शैक्षिक समूह उत्तराखंड राज्य टीम शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती बंदना गर्ब्याल द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने टीम द्वारा बच्चों के हित में दैनिक सामग्री प्रसारण, ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण, प्रश्न पत्र निर्माण, शिक्षक प्रोत्साहन आदि अनेक कार्यों की प्रशंसा की। टीम मोटीवेटर /मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया के युग में शैक्षिक समूह की आवश्यकता, अनिवार्यता पर बल देते हुए टीम शैक्षिक नवाचारी संवाद द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा केआईटीएम कॉलेज में आयोजित किया गया नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम,पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रबंधन ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर किया जागरूक

कार्यशाला का संचालन करते हुए टीम कोर्डिनेटर शंकर सिंह अधिकारी ने सभी जनपदों की टीमों से अधिकाधिक छात्र हित में कार्य करने हेतु सहयोग करने को कहा।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रारंभिक शिक्षा की बेहतरी के लिए उल्लेखनीय कार्यों व नवाचारी शिक्षण कर रहे विभिन्न जनपदों के 40 शिक्षकों /शिक्षिकाओं को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किये जाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक

इस अवसर पर सीमैट अपर निदेशक ए0के0 नौडियाल ने अधिकाधिक शिक्षकों से अपने नवाचारों को अधिक से अधिक साझा करने को कहा। सीमैट के डाoमदन मोहन उनियाल, डाo मोहन बिष्ट, डाo विनोद ध्यानी ने नवाचार की आवश्यकता, विद्यालय प्रबंधन, स्कूल सेफ्टी , पोर्टल, सहित कई विभागीय बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला के आयोजन में जिला प्रमुख मंजू बहुगुणा, मोनिका रावत, मीनू जोशी, नीरज पंत, अरविंद सोलंकी, नीरलता, गायत्री पांडेय,नीलम बिष्ट,पूनम पुंडीर, यशपाल राना, सरोजनी रावत, रेखा बोरा, आशा भट्ट, आदि ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles